BCCI अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को कितनी देती है सैलरी? किस ग्रेड में कौन खिलाड़ी शामिल, राहुल- गिल और सिराज का प्रमोशन

हाइलाइट्स

ग्रेड ए+ में 4 खिलाड़ी शामिल
ग्रेड ए में 6 खिलाड़ियों को मिली जगह
ग्रेड सी में 15 खिलाड़ी शामिल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने बीसीसीआई के सालाना अनुबंध के टॉप कैटेगरी में अपनी जगह बरकरार रखा है लेकिन ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी में खेलने के निर्देशों का पालन नहीं करने के बाद इस वर्ष के लिए बुधवार को जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह नहीं दी गई है. रोहित और कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई अनुबंध के शीर्ष वर्ग (ए प्लस) में रखा गया है. बीसीसीआई ने अपने चार कैटेगरी में कुल 30 खिलाड़ियों को जगह दी है. ओपनर शुभमन गिल, केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रमोशन हुआ जो ग्रेड बी से ग्रेड ए में पहुंच गए हैं. बीसीसीआई अपने 4 ग्रेड में अनुबंधित खिलाड़ियों को सालाना कितनी सैलरी देती है. आइए जानते हैं.

बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शार्म (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को अपने टॉप ग्रेड (A+) में रखा है. आमतौर पर इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. 6 क्रिकेटरों को (A) ग्रेड में रखा गया है जिनमें रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड़ दिए जाएंगे.

केंद्रीय अनुबंध से बाहर होने के बाद ईशान किशन- श्रेयस अय्यर को क्या अब नहीं मिलेगी टीम इंडिया में जगह? समझिए पूरा गणित

यशस्वी जायसवाल को मिली दोहरी खुशी, रजत पाटीदार की लगी लॉटरी, सरफराज- ध्रुव जुरेल के पास मौका

ग्रेड बी और ग्रेड सी में इतनी मिलती है सैलरी
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सहित सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को (B) ग्रेड में रखा गया है. यशस्वी पहली बार बीसीसीआई का अनुबंध हासिल करने में सफल रहे हैं. बी ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से सैलरी के रूप में सालाना 3 करोड़ दिए जाते हैं. बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों को ग्रेड (C) में रखा है जिनमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. यानी खिलाड़ियों को की रकम मैच फीस से अलग होती है.

इन खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट से किया गया बाहर
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया है. इससे पहले श्रेयस के पास बीसीसीआई का ग्रेड बी कॉन्ट्रेक्ट हासिल था वहीं ईशान किशन ग्रेड सी में थे. इनके अलावा चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया है.

Tags: BCCI, KL Rahul, Mohammed siraj, Rohit sharma, Shubman gill

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *