नई दिल्ली. ‘बिग बॉस 17’ के फिनाले को अब बस एक ही हफ्ता बचा है. ऐसे में शो का रोमांच लगातार बढ़ते ही जा रहा है. बीते वीकेंड का वार में आयशा खान और ईशा मालवीय बिग बॉस के घर से बेघर हो गए. पिछले वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स के प्रति सलमान खान का प्यार भी देखने को मिला था. हाल ही सोशल मीडिया पर कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा गया कि सलमान खान ‘सुपरस्टार ऑफ द हाउस’ की घोषणा करते हैं.
जैसे ही सलमान खान ने ऐलान किया कि वह ‘सुपरस्टार ऑफ द हाउस’ की घोषणा करने जा रहे हैं, सभी कंटेस्टेंट्स उत्सुकता से झूम उठे, लेकिन जब ये ऐलान हुआ तो कई के चेहरे भी उतर गए. सलमान खान ने प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा को ‘सुपरस्टार ऑफ द हाउस’ का टैग दिया. उन्होंने बताया कि ये टैग ऑडियंस के वोट द्वारा निश्चित किया गया.
अब जैसे ही सलमान खान ‘सुपरस्टार ऑफ द हाउस’ के तौर पर मन्नारा चोपड़ा के नाम का ऐलान करते हैं अंकिता लोखंडे का चेहरा उतर जाता है और वह बेहद निराश नजर आती है. इस सीजन की शुरुआत से ही अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा की दुश्मनी जारी है. ये दोनों कई मौकों पर खुलकर ये बात कह चुकी हैं कि वह एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं.
.
Tags: Bigg boss, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 21:46 IST