‘BB16’ fame Sumbul Tauqeer’s father took legal action | ‘BB16’ फेम सुम्बुल तौकीर के पिता ने लिया लीगल एक्शन: ऑनलाइन ट्रोल्स के खिलाफ मामला दर्ज, अपने परिवार के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट से थे परेशान

3 घंटे पहलेलेखक: किरण जैन

  • कॉपी लिंक

‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर के पिता तौकीर हसन खान ने ऑनलाइन ट्रोल्स के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वे उन ट्रोल्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे जिन्होंने उनके और उनके परिवार के बारे में अपमानजनक पोस्ट शेयर किए। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।

दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, तौकीर ने कहा, ‘ये कदम उठाना जरूरी था। सच कहूं तो, अब ये लीगल इश्यू बन गया है। इसलिए इस बारे में मुझे किसी से बात करने की अनुमति नहीं है। मेरे वकील ने मुझे कुछ भी कहने से मना किया है। सही वक्त आने पर मैं मीडिया के सामने इस मुद्दे पर खुलकर बात करूंगा।’

सोशल मीडिया पर क्या दी जानकारी
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर तौकीर हसन खान ने लिखा- ‘मेरे और हमारे परिवार के खिलाफ प्रकाशित या प्रसारित की जा रही किसी भी/सभी अपमानजनक पोस्ट से सख्ती से और कानून के अनुसार निपटा जाएगा। मामले दर्ज हो गए हैं और नोटिस भी आने वाला है। धैर्य और विश्वास के साथ सत्य की हमेशा जीत होती है।’

सुम्बुल कोबिग बॉस 16′ से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली
सुम्बुल को ‘बिग बॉस 16’ में जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके अलावा, वे ‘इमली’ और ‘जोधा अकबर’ जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं। इन दिनों, वे सीरियल ‘काव्या- एक जज़्बा, एक जुनून’ में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ रही हैं।

विजय देवरकोंडा की टीम ने भी ट्रोल्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
वैसे, ये पहली बार नहीं जब किसी सेलिब्रिटी या उनके टीम मेंबर ने ऑनलाइन ट्रोलिंग के खिलाफ लीगल एक्शन लिया। हाल ही में अभिनेता विजय देवरकोंडा की टीम ने भी ट्रोल्स के खिलाफ साइबराबाद पुलिस, हैदराबाद में शिकायत दर्ज कराई।

दरअसल, विजय की तेलुगु फिल्म ‘फैमिली स्टार’ हाल ही में रिलीज हुई। उनकी टीम का दावा है कि सोशल मीडिया पर जानबूझकर किए जा रहे निगेटिव कैंपेन ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन को प्रभावित किया है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

इससे पहले ‘बिग बॉस’ फेम डिआंड्रा सोरेस और काम्या पंजाबी ने भी अपमानजनक ट्रोल्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *