मुंबई: हरिकेश मुखर्जी की क्लासिक फिल्म ‘बावर्ची’ के रीमेक की बात काफी दिनों से सामने आ रही है। 1972 में आई राजेश खन्ना और जया बच्चन स्टारर ये फिल्म एक मास्टरपीस मानी जाती है और आज भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। अब इस फिल्म के रीमेक को डाइरेक्टर मिल गया गई। खबर है बावर्ची के रीमेक को अनुश्री मेहता निर्देशित करेंगी।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुश्री ने कहा, ‘मैं राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन अभिनीत ‘बावर्ची’ का रीमेक बना रही हूं। इसके लिए मैंने अबीर सेनगुप्ता और समीर राज सिप्पी के साथ सहयोग किया है। उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे रीमेक लिखना और निर्देशित करना चाहिए। हम ‘बावर्ची’ के रीमेक को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’ अनुश्री ने बताया कि ‘बावर्ची’ का रीमेक संवेदनशीलता के साथ बनाया जाएगा, क्योंकि उनका इरादा एक पारिवारिक फिल्म बनाने का है।
यह भी पढ़ें
बता दें कि हृषिकेश मुखर्जी फीचर फिल्म्स और समीर राज सिप्पी प्रोडक्शंस के बीच तीन फिल्मों के लिए करार हुआ था। ‘बावर्ची’ इस संयुक्त प्रोडक्शन की पहली पेशकश होगी। इसके अलावा अमिताभ बच्चन-जया बच्चन अभिनीत फिल्म ‘मिली’ (1975) और गुलजार की (1972) की ‘कोशिश’ जैसी सदाबहार क्लासिक्स का भी रीमेक बनाया जाएगा। बता दें कि फिल्म ‘बावर्ची’ खुद तपन सिन्हा की रबी घोष अभिनीत 1966 की बंगाली फिल्म ‘गैल्पो होलेओ सत्ती’ की रीमेक थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बावर्ची’ के रीमेक की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। हृषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘बावर्ची’ साल 1972 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी तपन सिन्हा ने लिखी थी। फिल्म में हरिंद्रनाथ चट्टोपाध्याय, ए.के. हंगल, दुर्गा खोटे, मनीषा, काली बनर्जी, उषा किरण और राजू श्रेष्ठ भी दिखे थे।