दिवंगत हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के परिजनों में उनका नाम भुनाने की कितनी बेताबी रही है, इसका खुलासा एक बार फिर हुआ है। ताजा मामला एक वृत्त चित्र का है, जिसे उनके भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने बनाया है। इरादा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बने माहौल की गंगा में डुबकी लगाने का है और इसके लिए इस्तेमाल किया गया है राजू श्रीवास्तव का आधिकारिक फेसबुक पेज। अब इस पूरे मामले को लेकर श्रीवास्तव परिवार में ही नया ‘बैटल’ शुरू होता दिख रहा है।
राजू श्रीवास्तव के फेसबुक पेज पर एक पोस्टर शेयर किया गया है। इसके मुताबिक राजू श्रीवास्तव के होम प्रोडक्शन फ्लाइंग ड्रीम्स एंड प्राइवेट लिमिटेड ने एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द बैटल ऑफ अयोध्या’ बनाई है। पोस्ट में डॉक्यूमेंट्री की सह निर्माता शिखा श्रीवास्तव, निर्देशक कुशल श्रीवास्तव, क्रिएटिव डायरेक्टर अंतरा श्रीवास्तव और निर्माता सरिता अग्रवाल के नाम है। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज को इस पोस्ट के अनुसार 20 जनवरी को रिलीज होना है। यह डॉक्यूमेंट्री कहां रिलीज हो रही है, इसकी तहकीकात में एक नया ‘बैटल’ ही सामने आ गया।
फेसबुक पर साझा की गई जानकारी की तहकीकात की गई तो राजू श्रीवास्तव के परिजनों के निकवर्ती सूत्रों से पता चला कि राजू श्रीवास्तव ने कभी ऐसा कोई प्रोडक्शन हाउस खोला ही नहीं। कहा ये भी गया कि राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने परिवार के किसी भी सदस्य से बिना अनुमति लिए उनके नाम का इस्तेमाल किया है।
जैसा कि सब जानते हैं, शिखा श्रीवास्तव दिवंगत हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की पत्नी और अंतरा श्रीवास्तव उनकी बेटी हैं। बताते हैं कि राजू के परिवार के सदस्यों को भी इस पोस्ट के बारे में जानकारी तब ज ‘द बैटल ऑफ अयोध्या’ को लेकर इन दोनों के पास फोन आने लगे। कुशल श्रीवास्तव ने कहां से पैसा लेकर, कब ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाई, परिवार के किसी सदस्य को जानकारी नहीं है।
राजू श्रीवास्तव के फेसबुक पेज के मुताबिक ये डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द बैटल ऑफ अयोध्या’ वेदशाला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 20 जनवरी को रिलीज होनी थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज रिलीज नहीं हुई है। चैनल पर अभी तक तीन मिनट पंद्रह सेकंड का ट्रेलर ही मौजूद है। राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव इस समय कानपुर में हैं और कुशल श्रीवास्तव की इस हरकत से परिवार के लोग नाराज हैं।