मुंबई: विपुल अमृतलाल शाह, सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा की अगली फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के दोनों टीजर ने पहले ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी उत्साह पैदा कर दिया है। ऐसे में अब मेकर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म के कुछ नए पोस्टर शेयर किए हैं। इन पोस्टर में अदा शर्मा एक अलग अंदाज में नजर आ रही हैं।
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर की सीरीज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘भारतीय इतिहास का सबसे खूनी अध्याय अब तक आपसे छुपाया गया है। बस्तर: द नक्सल स्टोरी में सच्चाई को जाने जो 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’ पोस्टर में अदा शर्मा की झलक दिखाई गई है, जो फिल्म में एक साहसी और विद्रोही आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। इन पोस्टर्स ने वाकई दर्शकों का फिल्म देखने का उत्साह बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें
आपको बता दें, इस फिल्म के पहले टीजर में अदा शर्मा के किरदार आईपीएस नीरजा माधवन द्वारा बोला गया एक मिनट लंबा मोनोलॉग दिखाया गया है, जिसे सुनकर सभी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। वहीं दूसरे टीज़र में एक निडर महिला के साहस को दर्शाया गया है जो अपनी सीमाओं से परे जाकर बुराई को नष्ट करने के लिए तैयार है। टीजर में मेकर्स ने कई शहीदों की सच्चाई उजागर की है और बताया है कि कैसे हमारे देश में सूडो इंटेलेक्चुअल्स चीन के पैसे से देश को तोड़ने के लिए प्रोपेगेंडा चला रहे हैं।
विपुल अमृतलाल शाह की सनशाइन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है और इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी। यह फिल्म 15 मार्च 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।