2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने नेतृत्व करते हुए नाबाद अर्धशतक जमाया जिससे बांग्लादेश ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट से जीत के साथ तीन मैचों की टी20 मैच की सीरीज1-1 से बराबर कर ली। सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च को होगा।
बुधवार को सिलहट के मैदान पर मेजबान बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। श्रीलंका ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।
टीम के लिए कप्तान शांतो ने नाबाद 53 रन की पारी खेली और चौके के रूप में विनिंग शॉट भी लगाया।
प्लेयर ऑफ द मैच..
श्रीलंका का बल्लेबाजी में टीम एफर्ट
श्रीलंका के चार बल्लेबाजो ने थोडे़-थोड़े रन बनाए। ओपनिंग करने आअविष्का फर्नांडो 0 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कुसल मेंडिस ने 36 रन और किमांडु मेंडिस ने 37 रन की पारी खेली।
सदीरा समरविक्रमा 7 रन बना कर आउट हो गए। आखिर में कप्तान चरिथ असलंका ने 28 रन बनाए। एंजेलो मैथ्यूज 32 रन और दासुन शानाका 20 रन बना कर नाबाद रहे।
बॉलिंग में चार गेंदबाजों को 1-1 विकेट
बॉलिंग में टीम ने एफर्ट दिखाया। तस्कीन अहमद, मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान और सौम्य सरकार को 1-1 विकेट मिला।
बांग्लादेश की शुरुआत शानदार, शांतो ने जिताया
बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही। लिटन दास और सौम्य सरका ने ओपनिंग की। दोनों ने मिलकर पावरप्ले के पहले 6 ओवर में 63 रन बनाए। 7वें ओवर में सरकार 26 रन बना कर मथीशा पथिराना की बॉल पर मैथ्यूज को कैच थमा बैठे। 9वें ओवर में दास भी 36 रन बना कर चलते बने।
आखिर में नजमुल हुसैन शांतो और तौहीद हृदॉय टिके रहे और साथ नाबाद 87 रन की साझेदारी करते हुए मैच जिता दिया। शांतो ने 53 रन और हृदॉय ने 32 रन की नाबाद पारी खेली।
नजमुल हुसैन शांतो और तौहीद हृदॉय के बीच 87 रन की नाबाद साझेदारी हुई।
श्रीलंका की ओर से दोनों विकेट पथिराना को ही मिले।
बांग्लादेश के दौरे पर है श्रीलंका
श्रीलंका क्रिकेट टीम बांग्लादेश के दौरे पर है। इस दौरे में टीम कुल तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।