
दिव्या पाहुजा का शव ठिकाने लगाने वाला रवि बंगा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद आरोपी बलराज गिल और रवि बंगा उसके शव को दिल्ली-सोनीपत के बीच यमुना नदी में ठिकाना लगाना चाहते थे। इसी बीच करनाल रोड पर एक एंबुलेंस का सायरन सुना तो समझा कि पुलिस आ गई ओर दोनों घबरा गए। ऐसे में ड्राइव कर रहे बंगा ने कार को तेजी से दौड़ा दिया। उन्होंने झिरकपुर के पास से पंजाब की सीमा में प्रवेश किया। भाखड़ा नहर आते-आते साढे़ पांच बज गए थे। थोड़ी ही देर में उजाला होने वाला था। सुबह होने पर शव को ठिकाना लगाना मुश्किल था। ऐसे में उन्होंने वहीं पर शव को नहर में फेंक दिया।