Bajaj Pulsar N250 Vs KTM Duke; Price, Specification Comparison Details | बजाज 10 अप्रैल को लाएगी अपनी सबसे पावरफुल बाइक: पल्सर N250 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर्स, KTM ड्यूक 250 से मुकाबला

नई दिल्ली50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बजाज ऑटो अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी 10 अप्रैल को नई बाइक पल्सर N250 को लॉन्च करेगी। बाइक ‘ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम’ के साथ आएगी। इसके अलावा, यह बाइक इनवर्टेड फोर्क्स से लैस होगी। इसकी शुरुआती कीमत 2.40 लाख रुपए हो सकती है।

अपडेटेड बजाज पल्सर N250 में पल्सर NS200 जैसा ही इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है। यह पूरी तरह से डिजिटल LCD कंसोल है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल/SMS अल्टर और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी फैसिलिटीज मिलती हैं।

तीन कलर ऑप्शन और एक वैरिएंट में लॉन्च होगी पल्सर N250
कंपनी नई पल्सर N250 को सिंगल वैरिएंट और तीन कलर ऑप्शन – रेसिंग रेड, कैरेबियन ब्लू और ब्रॉकलियन ब्लैक में लॉन्च कर सकती है। पल्सर N250 का मुकाबला सुजुकी जिक्सर 250, KTM ड्यूक 250 और TVS अपाचे RTR 200 4V से होगा।

पल्सर N150 : डिजाइन
नई पल्सर N250 कंपनी के पोर्टफोलियो में पल्सर N160 और N150 का अपग्रेडेड होगा। पल्सर N250 का डिजाइन एलिमेंट भी N160 और N150 के समान नजर आ सकते हैं।

इसके फीचर्स में सिस्टम गियर इंडिकेटर, क्लॉक, फ्यूल इकोनॉमी, रेंज इंडिकेटर & USB मोबाइल चार्जर, LED टेल लैंप, LED हेड लैंप बाय-फंक्शनल प्रोजेक्टर LED शामिल हैं।

पल्सर N250 : इंजन स्पेसिफिकेशन
नई पल्सर N250 को पावर देने के लिए 249.07cc का 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व ऑयल कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 24.5 hp की मैक्सिमम पावर और 21.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।

इस ग्राफिक्स में पल्सर N250 की डीटेल्ड जानकारी दी गई है…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *