Baisakhi 2024 Wishes | Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी के पावन अवसर पर अपनों को भेजे इस पर्व की लख-लख बधाईयां

Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी का पर्व आज 13 अप्रैल, शनिवार के दिन मनाया जा रहा है. इस पर्व को  उत्तर भारत के पंजाब और हरियाण में मुख्य रूप से मनाया जाता है. इस पर्व को सिख धर्म के लोग हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं. इस दिन किसान राबी के फसल को काट तक घर लाते हैं. इस खास मौके पर अपनों को भेजें इस दिन की शुभकामनाएं और दें इस पर्व की बधाई.

सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छी कोई ड्रेस,
दोस्तों का साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने.
बैसाखी की लख-लख बधाइयां


Happy Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी के पावन अवसर पर अपनों को भेजे इस पर्व की लख-लख बधाईयां

सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन.
बैसाखी की लख-लख बधाइयां


Happy Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी के पावन अवसर पर अपनों को भेजे इस पर्व की लख-लख बधाईयां

बल्ले-बल्ले आया बैसाखी का त्यौहार
आओ सब मिलकर डालें भंगड़ा यार
अब कटेंगी फसलें हमारी
अब होंगी खुशियां न्यारी
बैसाखी की लख-लख बधाइयां


Happy Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी के पावन अवसर पर अपनों को भेजे इस पर्व की लख-लख बधाईयां

अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां.
बैसाखी की लख-लख बधाइयां


Happy Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी के पावन अवसर पर अपनों को भेजे इस पर्व की लख-लख बधाईयां

खुशबू तेरी यारी दी साणूं महका जांदी है
तेरी हर इक किती होयी गल साणूं बहका जांदी है
साह तां बहुत देर लगांदे ने आण जाण विच
हर साह तो पहले तेरी याद आ जांदी है

Happy Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी के पावन अवसर पर अपनों को भेजे इस पर्व की लख-लख बधाईयां

खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस
बैसाखी की लख लख बधाई !


Happy Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी के पावन अवसर पर अपनों को भेजे इस पर्व की लख-लख बधाईयां

फूलों की महक,
गेहूं की बलियान,
तितलियों की रंगत,
अपनों का प्यार,
सब को दिल से
मुबारक हो बैसाखी का त्यौहार !
Happy Baisakhi 2024 !


Happy Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी के पावन अवसर पर अपनों को भेजे इस पर्व की लख-लख बधाईयां

बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झौंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है.
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं !

Happy Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी के पावन अवसर पर अपनों को भेजे इस पर्व की लख-लख बधाईयां

नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!


Happy Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी के पावन अवसर पर अपनों को भेजे इस पर्व की लख-लख बधाईयां

आज है दिन ख़ुशी मनाने का,
हो जाओ सब तैयार,
काट के फसल
भोग गुरूद्वारे लगाने को !
Happy Baisakhi 2024 !


Happy Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी के पावन अवसर पर अपनों को भेजे इस पर्व की लख-लख बधाईयां

खुद को बेहतर कैसे बनाएं? ये 5 चीजें बदल देंगी आपकी जिंदगी

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *