Last Updated:
Bageshwar Latest News: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की हिना फर्स्वाण और भूमि ने यूट्यूब से सफलता पाई और गांव की महिलाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल सिखाया. हिना के चैनल पर 2.95 लाख सब्सक्राइबर हैं.
सरण गांव की फेमस यूट्यूबर्स दो बहुएं
हाइलाइट्स
- हिना फर्स्वाण और भूमि बनी सफल यूट्यूबर.
- हिना के चैनल पर 2.95 लाख सब्सक्राइबर हैं.
- परिवार के सपोर्ट से गांव की महिलाओं को सिखाया डिजिटल प्लेटफॉर्म.
बागेश्वर (उत्तराखंड): पहाड़ों को अक्सर पिछड़ेपन और कठिन जीवन से जोड़ा जाता है, लेकिन अब वहीं से बदलाव की नई कहानी सामने आ रही है. उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के सरण गांव की दो बहुएं आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं. ये महिलाएं न सिर्फ यूट्यूब से अच्छी कमाई कर रही हैं, बल्कि गांव की दूसरी महिलाओं को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल करना सिखा रही है. इस बदलाव की शुरुआत हुई हिना फर्स्वाण से, जिन्होंने शादी के बाद साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान यूट्यूब पर ‘Heenu Vlog’ नाम से अपना चैनल शुरू किया. जब देशभर में लॉकडाउन था और लोग घरों में कैद थे, तब हिना ने अपने कैमरे से पहाड़ की असली जिंदगी दिखाना शुरू किया.
वह अपने वीडियोज़ में पहाड़ की महिलाओं की मेहनत, खेतों में काम, पारंपरिक जीवनशैली और स्थानीय रीति-रिवाजों को दिखाती हैं. यही सादगी और सच्चाई दर्शकों के दिलों को छू गई. आज हिना के यूट्यूब चैनल पर 2.95 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और वे अब तक 927 से ज्यादा वीडियो बना चुकी हैं. उनके वीडियो लाखों बार देखे जाते हैं और वह अपने गंव की पहचान देश-विदेश तक पहुंचा चुकी है. उनकी कमाई ने न केवल उनके परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत की है, बल्कि गांव के नजरिए को भी बदल दिया है.
देवरानी ने भी थामा कैमरा, बन गई ब्लॉगर.
हिना की सफलता ने साल 2022 में उनकी देवरानी भूमि को भी प्रेरित किया. शुरू में वह कैमरे से झिझकती थीं, लेकिन जेठानी हिना और परिवार के सहयोग से उन्होंने भी व्लॉगिंग शुरू कर दी. आज भूमि के यूट्यूब चैनल पर भी 1 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और वह भी यूट्यूब से अच्छी आमदनी कर रही हैं.
इन दोनों बहुओं की कहानी सिर्फ यूट्यूब तक सीमित नहीं है. वे गांव की दूसरी महिलाओं को भी सिखा रही हैं कि डिजिटल प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए. उनके प्रयासों से कई महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं.
सपोर्ट मिले तो महिलाएं पहाड़ भी पार कर जाती हैं
Local 18 से बातचीत में दोनों बहुओं ने कहा,
“अगर परिवार का साथ हो, तो बेटियां और बहुएं किसी भी फील्ड में पीछे नहीं रह सकतीं. उन्हें बस एक मौका चाहिए.” उन्होंने समाज से अपील की कि महिलाओं को रोका नहीं जाए, बल्कि उन्हें सपोर्ट किया जाए क्योंकि वो सिर्फ सपने नहीं देखतीं, बल्कि उन्हें पूरा करने का हौसला भी रखती हैं.
.