- Hindi News
- Sports
- Badminton; French Open 2024 Result; Chirag Shetty And Satwiksairaj Rankireddy
पेरिस2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने फ्रेंच ओपन जीत लिया है। इस जोड़ी ने साल 2024 का पहला टाइटल जीता है।
सात्विक और चिराग ने खिताबी मुकाबले में चीनी ताइपे के ली झे-ह्यूई और यांग पो-हुआन को सीधे गेम में 21-11, 21-17 से हराया। यह मुकाबला 37 मिनट तक चला।

भारतीय पेयर ने फाइनल में चीनी ताइपे के ली झे-ह्यूई और यांग पो-हुआन को सीधे गेम में 21-11, 21-17 से हराया।
दूसरी बार जीता फ्रेंच ओपन
सात्विक चिराग की जोड़ी ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन बैडमिंटन का पुरुष युगल का खिताब जीता। इससे पहले वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय जोड़ी ने 2022 में यह टूर्नामेंट जीता था। यह जोड़ी 2019 में फ्रेंच ओपन में उपविजेता रही थी।
साल का तीसरा फाइनल खेला, दो हारे
भारतीय जोड़ी इस साल का तीसरा फाइनल खेल रही थी। इस जोड़ी ने इस साल मलेशिया सुपर 1000, इंडिया सुपर 750 में दूसरे स्थान पर रही थी, जबकि पिछले साल चाइना मास्टर्स सुपर 750 में भी उपविजेता रही थी।
सेमीफाइनल में साउथ कोरियाई जोड़ी को हराया
भारतीय पेयर ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ कोरिया के सियो सेउंग जेई-कांग मिन हुएक को लगातार गेम में 21-13, 21-16 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल मुकाबला 40 मिनट चला।
सिंगल्स में लक्ष्य सेन का अभियान सेमीफाइनल में खत्म हो गया। लक्ष्य को वर्ल्ड चैम्पियन कुनलावत वितिदसर्न ने एक घंटे 18 मिनट में हराया। थाईलैंड के वितिदसर्न 20-22, 21-13, 21-11 से जीत गए।