Bade Miyan Chote Miyan Teaser Video; Akshay Kumar, Tiger Shroff | ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर रिलीज: दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान है अक्षय-टाइगर की जोड़ी; ईद पर अजय स्टारर ‘मैदान’ से होगी टक्कर

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर बुधवार को रिलीज हुआ। इस एक्शन फिल्म में अक्षय और टाइगर पहली बार साथ नजर आ रहे हैं। इसे ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर ने बड़े पैमाने पर शूट किया है।

'बड़े मियां छोटे मियां' के टीजर में अक्षय और टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के टीजर में अक्षय और टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

टीजर में मिला एक्शन और देशभक्ति का डबल डोज
फिल्म के टीजर की शुरुआत साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के वॉइस ओवर से होती है जिसमें वो कहते हैं कि प्रलय आने वाला है। एक ऐसा प्रलय जो भूत, वर्तमान और भविष्य को बदल देगा। एक ऐसा प्रलय जो अच्छाई और बुराई की जंग को हमेशा के लिए खत्म कर देगा। हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा। मुझे कौन रोकेगा..?

इसके बाद आर्मी ऑफिसर बने अक्षय और टाइगर की एंट्री होते है। वो कहते हैं, ‘दिल से सोल्जर, दिमाग से शैतान हैं हम…बचके रहना हमसे, हिंदुस्तान हैं हम…’ इसके बाद दोनों देश के दुश्मनों से लड़कर हिंदुस्तान को बचाते नजर आ रहे हैं। टीजर से साफ है कि फिल्म में दर्शकों को एक्शन और देशभक्ति का डबल डोज मिलेगा।

इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।

इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय और टाइगर के अलावा साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन के रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा इसमें सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और रोनित रॉय भी अहम किरदारों में होंगे। यह अप्रैल 2024 में ईद पर रिलीज होगी।

'मैदान' के मेकर्स ने भी हाल ही में यह पोस्टर शेयर कर फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की है।

‘मैदान’ के मेकर्स ने भी हाल ही में यह पोस्टर शेयर कर फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की है।

ईद पर ही रिलीज होगी अजय की ‘मैदान’
वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को अजय देवगन ने भी अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘मैदान’ का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी कि फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी। ऐसे में ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का क्लैश होना लगभग तय है।

यह खबर लगातार अपडेट हो रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *