Bade Miyan Chote Miyan | ‘बड़े मियां छोटे मियां’ पर आया फैंस का रिएक्शन, बोले- बिल्कुल हॉलीवुड की तरह है फिल्म

Loading

मुंबई: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद के मौके पर गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को देखने के लिए फैंस ने सिनेमाघरों में भीड़ लगा दी। इस दौरान सोशल मीडिया पर दर्शकों ने फिल्म का रिव्यू शेयर किया है।

फैंस का रिव्यू
फिल्म के बारे में बात करते हुए एक यूजर ने लिखा कि यह मेरे जीवन में अब तक की देखी गई सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। अक्षय कुमार की कॉमिक टाइमिंग और अभिनय अद्भुत है। कहानी, निर्देशन, पटकथा, वीएफएक्स, टाइगर श्रॉफ का प्रदर्शन और देश भक्ति शानदार है।

Public Reaction

दूसरे यूजर ने कहा कि हाउसफुल शो, यार इस फिल्म की तुलना किसी बॉलीवुड या साउथ की फिल्म से मत करना। ये फिल्म बिल्कुल हॉलीवुड फिल्म की तरह है। अक्षय कुमार कभी भी एक्शन और कॉमेडी के साथ इतने अच्छे नहीं लगते हैं।  

एक अन्य यूजर ने बताया कि अक्षय कुमार को बड़े पर्दे पर देखना मेरा मूड अच्छा कर देता है। जिस तरह से अक्षय कुमार बंदूक रखते हैं, उन्हें एक्शन किंग से एक्शन भगवान घोषित कर देना चाहिए। सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक नेक्स्ट लेवल का है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के बीच ब्रोमांस बेहतरीन है।

Public Reaction
 
फिल्म की एडवांस बुकिंग
एक इंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के फर्स्ट डे के लिए 1 लाख 86 हजार 5 सौ 75 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। वहीं, कई ट्रेंड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म पहले दिन 20 करोड़ के ऊपर के आंकड़ों को छू सकती है। बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

बड़े मियां छोटे मियां की स्टार कास्ट
अली अब्बास जफर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ देश विदेश में पांच भाषाओं में रिलीज हो रही है। हिंदी के अलावा ये फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ अहम भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *