मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के निर्देशक एटली कुमार की बतौर प्रोड्यूसर अगली फिल्म ‘बेबी जॉन’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इस एक्शन पैक्ड फिल्म के टीजर में वरुण धवन का लुक काफी डराने वाला है। चंद मिनट के टीजर में एक्टर कुर्सी पर दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को इस तरह से बनाया गया है कि पहली नजर में आपको लगेगा कि ये साउथ की फिल्म की कॉपी है।
बेबी जॉन’ फिल्म के टीजर को एटली कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘साल 2024 की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर बेबी जॉन।’ टीजर के साथ ही फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई। ये फिल्म आगामी 31 मई, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। टीजर में वरुण को एक्शन अवतार में देखा जा सकता है। टीजर में ‘बेबी जॉन’ का किरदार निभा रहे वरुण के चारों तरफ आग और हथियार नजर आ रहे हैं। साथ ही चील और भारत के साउथ राज्यों के डांस की झलकियां नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें
एटली की ये फिल्म तमिल फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है, जिसमें एक्टर विजय थलपति ने लीड रोल निभाया था। एटली और सिने वन स्टूडियोज के सहयोग से ए फॉर एप्पल एन्ड सिने स्टूडियोज प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। फिल्म को ए.कलीसवरण ने डायरेक्ट किया है। ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के अलावा वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे।