Babar Azam can again become the white-ball captain of the Pakistan team | बाबर फिर बन सकते हैं पाकिस्तान टीम के वाइट-बॉल कप्तान: बोर्ड ने प्रस्ताव दिया; वनडे वर्ल्ड कप के बाद छोड़ दी थी कप्तानी

  • Hindi News
  • Sports
  • Babar Azam Can Again Become The White ball Captain Of The Pakistan Team

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बाबर आजम ने अभी तक यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है। - Dainik Bhaskar

बाबर आजम ने अभी तक यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है।

बाबर आजम फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वाइट-बॉल के कप्तान बन सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बाबर को एक बार फिर वाइट-बॉल की कप्तानी की पेशकश की गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस सप्ताह की शुरुआत में यह पेशकश करने के लिए बाबर से मुलाकात की थी। बाबर ने अभी तक यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद ही बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद टेस्ट का कप्तान शान मसूद को और टी-20 फॉर्मेट का कप्तान शाहीन अफरीदी को बनाया गया।

तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करना चाहते हैं बाबर
बाबर ने अब तक प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने PCB से कहा है कि अगर उन्हें वापसी पर विचार करना है तो उन्हें तीनों फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया जाए। बाबर के कप्तानी छोड़ने के बाद तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को नया टी-20 कप्तान बनाया गया था। टेस्ट में बैटर शान मसूद को कप्तानी सौंपी गई, वहीं वनडे में अभी तक नए कप्तान की घोषणा नहीं हुई है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 से हार का सामना करना पड़ा
शाहीन अफरीदी की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी।

बाबर की कप्तानी में टीम वनडे और टी-20 की टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंची
बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान टीम वनडे और टी-20 की टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंची थी। उन्हीं की कप्तानी में टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *