Baba Bageshwar Dheerendra Shastri talking to Hanumanji on phone video viral

[ad_1]

सोशल मीडिया पर क्या-क्या वायरल नहीं होता? लेकिन जब भक्ती, भक्ति में एक्टिंग और वायरल वीडियो की तड़का लगी बाबा-ब्रॉडकास्टिंग हो तो नजारा कुछ और ही होता है. इन दिनों बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इसमें वो मोबाइल की तरह हाथ का इशारा करते हुए भगवान हनुमान से “कॉल पर बात” करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह न केवल भक्तों के सवालों के जवाब भगवान से पूछते दिखते हैं, बल्कि उनकी करियर काउंसलिंग भी ‘डायरेक्ट डिवाइन कॉल’ पर करते हैं. यह पूरा वाकया हैरान करता है, हंसाता भी है और कहीं ना कहीं देश की भक्ति-बाजार की रियलिटी पर भी रोशनी डालता है.

हनुमान जी से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो की शुरुआत में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दरबार में विराजमान हैं. सामने कुछ भक्तों की भीड़ बैठी है. उन्हीं में एक लड़की आती है जो कहती है कि वो पहले भी आई थी और तब बागेश्वर धाम से आशीर्वाद लेकर गई थी. अब उसने परीक्षा पास कर ली है और दोबारा बाबा के पास आगे का मार्ग जानने के लिए आई है. अब यहीं से वीडियो में असली “ड्रामा” शुरू होता है. बाबा हाथों को मोबाइल की तरह इस्तेमाल करते हैं. जैसे कोई कॉल कर रहा हो. और फिर वो कहते हैं, “श्री चरणों में प्रणाम. लड़की के पास होने की अर्जी आई थी. अब वो पास हो गई है. अब आगे का मार्ग बता दीजिए.” 

दिखाया आगे का मार्ग

ये सब बोलते हुए वो भक्तों की ओर देख भी रहे होते हैं, मानो भगवान से लाइन पर बात करके लाइफ का रस्ता निकलवा रहे हों. इसके बाद बाबा खुद ही ‘कॉल का जवाब’ देते हुए लड़की से कहते हैं  “तुम्हें अब शिक्षण लाइन में जाना चाहिए.” लड़की सिर झुकाकर स्वीकार कर लेती है और बाकी भक्त तालियों से स्वागत करते हैं, जैसे किसी बोर्ड मीटिंग में प्रमोशन की घोषणा हुई हो.

यह भी पढ़ें: जब शॉपिंग पर निकला शेर! सुपर मार्केट में घुस मीट के पैकेट पर डाला डाका, स्टोर में मची अफरा तफरी, वीडियो वायरल

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…मुझे उन लोगों पर हंसी आती है जो इस बाबा को फॉलो करते हैं. एक और यूजर ने लिखा…ये तो सीधा सीधा पाखंड है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…हनुमान जी को हिंदी आती है क्या?

यह भी पढ़ें: Rapido वाले ने बीच सड़क महिला को जड़ा थप्पड़, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *