Azad Engineering IPO Shares Debut With Premium On Market Investors Earn This Much

सचिन तेंदुलकर के निवेश वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग ने आज गुरुवार को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की. हाल ही में आए कंपनी के आईपीओ को बाजार में काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. उसके बाद आज आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों की बाजार पर लिस्टिंग हुई और इस शेयर ने बाजार पर अपनी शुरुआत 37 फीसदी के प्रीमियम के साथ की.

ग्रे मार्केट के ट्रेंड से संकेत मिल रहा था कि शेयरों की लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम के साथ हो सकती है. हालांकि लिस्टिंग से ऐन पहले आज सुबह आजाद इंजीनियरिंग के जीएमपी में कुछ गिरावट आई थी और यह 50 फीसदी के करीब आ गया था. बाजार खुलने के बाद इसका शेयर एनएसई पर 720 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ यानी इसे 37.40 फीसदी का प्रीमियम मिला.

निवेशकों को हुई इतनी कमाई

आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ 20 दिसंबर को ओपन हुआ था और बोली लगाने के लिए 22 दिसंबर तक खुला रहा था. कंपनी ने आईपीओ में 499 रुपये से 524 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था. कंपनी के आईपीओ के एक लॉट में 28 शेयर थे. इस तरह एक निवेशक को आईपीओ में बोली लगाने के लिए कम से कम 14,672 रुपये की जरूरत पड़ी. अभी लिस्टिंग के बाद एक लॉट की वैल्यू 20,160 रुपये हो गई है. यानी आईपीओ के निवेशकों को पहले दिन हर लॉट पर 5,488 रुपये का फायदा हो गया है.

सचिन के पास कंपनी के इतने शेयर

आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ का टोटल साइज 740 करोड़ रुपये था. उसमें 240 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 500 करोड़ रुपये का ऑफर फोर सेल शामिल है. कंपनी में सचिन तेंदुलकर ने भी पैसा लगाया हुआ है. सचिन ने मार्च 2023 में कंपनी में करीब 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था. उन्होंने 3,423 रुपये प्रति शेयर की दर से कंपनी के 14,607 शेयरों को खरीदा था. स्प्लिट और बोनस के बाद अब उनके पास कंपनी के 3,65,175 शेयर हैं.

आईपीओ को मिला था बंपर रिस्पॉन्स

आजाद इंजीनियरिंग दशकों पुरानी कंपनी है, जिसकी स्थापना 1983 में हुई थी और जो एयरोस्पेस कम्पोनेंट और टरबाइन मैन्युफैक्चर करती है. कंपनी के आईपीओ को बाजार में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और ओवरऑल 83.04 गुना सब्सक्राइब किया गया था. क्यूआईबी कैटेगरी में आईपीओ को सबसे ज्यादा 179.64 गुना सब्सक्राइब किया गया था. वहीं एनआईआई कैटेगरी में 90.24 गुना और रिटेल कैटेगरी में 24.51 गुना सब्सक्रिप्शन आया था.

ये भी पढ़ें: खुलते ही बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, नए ऐतिहासिक शिखर पर सेंसेक्स और निफ्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *