Ayushman card will be made at PDS shops in Gaya Bihar – News18 हिंदी

कुंदन कुमार/गया. स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त निर्णय से अब जिले के सभी राशन कार्ड धारकों का आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा, ताकि राशन कार्ड धारक व उनके परिजन पांच लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा मुफ्त प्राप्त कर सकें. इसके लिए दो मार्च से जिले के पीडीएस दुकानों पर विशेष शिविर लगेगा. अगर आपने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो अब आपके पास सुनहरा मौका है. 2 मार्च से जिले के पीडीएस दुकान पर विशेष कैंप लगेगा. इसके बाद सीएससी सेंटर पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनेगा. इस कार्ड से 5 लाख तक मुफ्त इलाज होगा.

मुफ्त इलाज और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जिन आवश्यक कागजात की जरूरत होगी, उनमें पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार के नाम भेजा पत्र और व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा सीएससी संचालकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके तहत दो मार्च को विशेष अभियान के तहत कैंप लगाया जाएगा. इसके बाद सीएससी संचालकों के सेंटर पर नियमित रूप से कार्ड बनाए जाएंगे.

इन 11 अस्पताल में होगा इलाज
गया जिला में 11 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए हैं. जिसमें हरिहर ग्लोबल हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज रोड मगध कॉलोनी, हड्डी हॉस्पिटल एंड आर्ट सेंटर एपी कॉलोनी, शुभ सर्व दृष्टी आई हॉस्पिटल एपी कॉलोनी, हीलिंग टच हॉस्पिटल महारानी पेट्रोल पंप, जिंदल हॉस्पिटल जिला स्कूल, शुभकामना हर्ट हॉस्पिटल एपी कॉलोनी, कुमार मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, गायत्री सेवा सदन खिजरसराय, एलएनजेपी आई हॉस्पिटल वजीरगंज, शुभम नर्सिंग होम वजीरगंज और चंद्रा नर्सिंग होम है जहां आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी 5 लाख रुपये तक का इलाज करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- कमाल का जनरल स्टोर! बटन दबाते ही बदल जाता है रेस्टोरेंट-बार में, सालाना 6 करोड़ का टर्नओवर

इन बीमारी का होगा इलाज
गौरतलब हो कि गया जिले में 2 लाख से अधिक परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका हैं. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों के डेटाबेस के अनुसार शेष बचे 2 लाख 81 हजार 764 परिवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल किया गया है. गया जिले में 600 राशन दुकान को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चिह्नित किया गया है. आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी स्नेक बाइट, डाॅग बाइट, डिहाइड्रेशन से लेकर कैंसर, हृदय रोग, डायलिसिस, अस्थमा समेत 1300 बिमारी का इलाज करवा सकते हैं.

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का मिलेगा लाभ मिलेगा
गया जिला डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वैसे राशन कार्ड धारी जिनको राशन कार्ड की सुविधा प्राप्त है, उनको मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिलेगा. वैसे लाभुक जो किन्हीं कारणों से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड नहीं बना सकें हैं उन्हें इस योजना का लाभ शत प्रतिशत मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ा जाएगा और वह कार्ड बनवा कर पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे.

Tags: Bihar News, Gaya news, Health, Health tips, Local18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *