Ayodhya Ram Pran Prathistha Live Updates Pm Modi In Ayodhya Ram Temple Consecration Ceremony Events Highlights – Amar Ujala Hindi News Live

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Updates: अयोध्या में बीते दिन 500 साल में सबसे बड़ा समारोह हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सोमवार (22 जनवरी) को अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर को एक नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया। उन्होंने लोगों से मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर अगले 1,000 वर्षों के मजबूत, भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ ही दशकों पुराना आंदोलन अपनी परिणति तक पहुंच गया। पीएम मोदी ने इसे एक नए युग का आगमन बताया। इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मनोरंजन, खेल, उद्योग और राजनीतिक जगत की कई बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंचीं। आइए 10 बिंदुओं में जानते हैं अयोध्या में कल से अब तक क्या-क्या हुआ…




ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए कौन-कौन आया?

अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय सिनेमा के थलाइवा रजनीकांत राम मंदिर परिसर पहुंचे इन हस्तियों के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और राजकुमार हिरानी भी श्रीराम मंदिर परिसर में मौजूद रहे। अयोध्या पहुंचे अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा कि भगवान ने हमें यहां बुलाया, यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।”

इसके अलावा खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां भी अयोध्या में थीं। इनमें क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से लेकर अनिल कुंबले, मिताली राज, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, धावक पीटी उषा और वेंकटेश प्रसाद जैसे कई खिलाड़ी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे थे। उद्योग जगत की बात करें तो मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ रामनगरी पहुंचे थे। इसके अलावा अनिल अंबानी, कुमार मंगलम बिरला समेत दिग्गज उद्योगपति भी इस समारोह का हिस्सा बने।

प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा का बनने के लिए देश के कोने-कोने से साधू-संतों को भी न्योता दिया गया था और सभी इस पावन पल का साक्षी बनने के लिए यहां पहुंचे थे। राजनीति के कद्दावर नेता और नेत्रियां भी इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए अयोध्या में मौजूद थीं।  


अयोध्या समेत पूरे देश में कैसा माहौल था?

जब रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही थी, तब अयोध्या में समेत पूरे देश में धार्मिक उत्सव और उल्लास का माहौल देखने को मिला। इस दौरान देश के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालु भगवान राम को समर्पित गीत और विशेष भजन गाते सुने गए और विशेष प्रार्थनाओं का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा लोग विभिन्नि स्थानों पर भंडारा और रंगोली जैसे आयोजनों में भी शामिल हुए।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने के बाद खत्म हुआ 500 साल का इंतजार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए पारंपरिक वेशभूषा में राम मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी ने पहुंचने के साथ ही मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई। सुनहरे रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया। प्रधानमंत्री इस दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का एक छत्र भी लेकर आए थे। प्रधानमंत्री ने 84 सेकंड के ‘अभिजीत मुहूर्त’ के दौरान ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के साथ ‘गर्भगृह’ में कई अनुष्ठान किए। अंत में पीएम मोदी ने राम के बाल रूप की 51 इंच की मूर्ति को साष्टांग प्रणाम किया।


पीएम मोदी के साथ गर्भगृह में कौन-कौन था?

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत उनके साथ ही दिखाई दिए। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गर्भग्रह में साथ बैठे दिखे। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसी के साथ रामभक्तों का 500 साल से चला आ रहा इंतजार खत्म हुआ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *