Ayodhya Ram Mandir Security: अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है. इन सबके बीच राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए मजबूत सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के लिए, अधिकारियों ने एआई-आधारित सीसीटीवी कैमरे, एक्स-रे सामान स्कैनर और अंडर व्हीकल स्कैनिंग सिस्टम (यूवीएसएस) सहित उच्च तकनीक वाले गैजेट लागू किए हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की कई टीमों को भी प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में तैनात कर दिया गया है. इन टीमों को रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु हमलों के साथ-साथ भूकंप और डूबने की घटनाओं जैसी आपदाओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. आयोजन स्थल पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए, अयोध्या ने उन्नत तकनीक लागू की है, जिसमें 10,000 सीसीटीवी कैमरे को इंस्टॉल किया गया हैं. जिनमें से कुछ नेक्स्ट लेयर सिक्योरिटी के लिए एआई-आधारित टेक्नोलॉजी वाला एआई कैमरा यूज किया गया हैं.