Ayodhya Ram Mandir Sonu Nigam Song Hamare Ram Ram Aaye Hai Featuring Arun Govil Dipika Chikalia And Sunil Lehri Releasing On 22nd January 2024

Ayodhya Ram Mandir: सालों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बस अब कुछ ही दिनों में वो एतिहासिक पल आने वाला है, जिसका इंतजार भारत का हर देशवासी कर रहा है. 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का ग्रैंड इवेंट होने जा रहा है. ऐसे में चारों तरफ श्री राम के नाम की धूम मची हुई है. 

टीवी के राम-सीता और लक्ष्मण ने कर ली 22 जनवरी की तैयारी
वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले टीवी के राम और सीता और लक्ष्मण अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा लेकर आए हैं. हाल ही में अरुण गोविल ने एक ट्वीट कर बताया है कि बहुत जल्द वह ‘हमारे राम आए हैं’ गाना लेकर आने वाले हैं. 

सोनू निगम की आवाज में रिलीज होगा गाना
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘चलो भगवान राम, सीत और लक्ष्मण का अयोध्या में स्वागत करते हैं. सोनू निगम की आवाज में गाया हुआ गाना ‘हमारे राम आए हैं’ रिलीज होने वाला है.’ ये गाना 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा, जिसमें अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया नजर आएंगे. 

राम नगरी पहुंचे टीवी के राम-सिता और लक्ष्मण
वहीं बता दें कि ये तीनों सितारे अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सीता मां यानी दीपिका लाल कलर की साड़ी पहन, माथे पर बिंदी लगाए नजर आईं. तो वहीं राम-लक्ष्मण यानी अरुण गोविल और सुनील लहरी भी पीले कुर्ते पजामें में दिखाई दिए. 


इन सितारों को मिला न्योता
वहीं बॉलीवुड कई सितारों को भी न्योता भेजा गया है. इस दिन की साक्षी बनने के लिए अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा सहित कई सितारे शामिल होने वाले हैं.वहीं साउथ इंडस्ट्री से भी कई सितारों को इन्विटेशन भेजा गया है. इस लिस्ट में रजनीकांत, केजीएफ स्टार यश, धनुष, प्रभास, राम चरण जैसे बड़े शाम शामिल हैं. बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 4000 साधुओं और संतों सहित देश के सभी लगभग 7000 मेहमानों को भी इस शुभ अवसर के लिए निमंत्रण मिला है.

ये भी पढ़ें: जब Mumtaz को मिला था B-Grade हीरोइन का टैग, साथ काम नहीं करते थे बड़े हीरो, फिर इस एक्टर ने बदल डाली किस्मत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *