ayodhya ram mandir pm modi shares shloka sung by lata mangeshkar says 22 january ko didi ki yaad aayegi video slt | Ram Mandir: लता मंगेशकर के आखिरी श्लोक को पीएम मोदी ने किया शेयर, बोले

लता मंगेशकर एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों को दी थी अपनी आवाज

लता मंगेशकर ने भारत को बॉलीवुड के कई ब्लॉकबस्टर गाने दिए. जिसमें जैसे ‘लग जा गले’, ‘तेरे लिए’, ‘लुका छुपी’, तेरे बिना जिंदगी से, ऐ मेरे वतन के लोगो, पिया तोसे नैना लागे रे, अजीब दास्तां है ये, आप की नजरों ने समझा, जब प्यार किया तो डरना क्या शामिल है. उन्हें उन दुर्लभ गायन रत्नों में से एक माना जाता है, जिनकी आवाज समय की कसौटी पर खरी उतरी और आज भी सभी उम्र के लोगों द्वारा पसंद की जाती है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, उन्होंने 1948 से 1987 के बीच विभिन्न भाषाओं में 30,000 से अधिक गानों में अपनी आवाज दी. उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न सहित कई पुरस्कार मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *