<p style="text-align: justify;"><strong>Ayodhya Ram Mandir Inauguration Live: </strong>22 जनवरी, 2024 सोमवार का दिन बहुत खास है. यह महज एक तारीख नहीं बल्कि हिंदू धर्म के लोगों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. लेकिन यह कोई साधारण तारीख नहीं है. बल्कि इसके पीछे बहुत अहम कारण है. दरअसल 22 जनवरी को पंचांग के अनुसार अभिजीत मुहूर्त रहेगा और इसके साथ ही इस तिथि पर कई शुभ संयोगों का भी निर्माण होगा. इसीलिए इस शुभ दिन को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चुना गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अभिजीत मुहूर्त में हुआ था रामलला का जन्म</strong><br />त्रेतायुग में प्रभु श्रीराम का जन्म अभिजीत मुहूर्त में ही हुआ था. इस मुहूर्त को बहुत ही शुभ माना गया है. अभिजीत मुहूर्त में रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भगवान की मूर्ति सदैव मंदिर में विराजमान रहेगी. रामलाल की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सोमवार, 22 जनवरी, सोमवार की तिथि तय की गई है. पंचांग के अनुसार, इस दिन पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी. इस दिन अभिजीत मुहूर्त तो रहेगा ही, साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और रवि योग जैसे शुभ योगों का भी निर्माण होगा. लेकिन प्राण-प्रतिष्ठा के लिए केवल 84 सेंकड का ही शुभ मुहूर्त रहेगा, जिसे 22 जनवरी को 12:29:18 सेकंड से 12:30:32 सेकंड में किया जाएगा.</p>
<p><strong>रामानंदी परंपरा से ऐसे होगी रामलला की पूजा (Ram lala Pujan vidhi)</strong></p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">रामलला को सुबह जगाने से पूजन शुरू होता है. इसके बाद उन्हें शहद और चंदन का लेप लगाने, स्नान करवाने से लेकर वस्त्र पहनाया जाता है.</li>
<li style="text-align: justify;">रामानंदी परंपरा के अनुसार हर दिन और मौसम के हिसाब से अलग-अलग वस्त्र पहनाए जाते हैं. गर्मियों में सूती और हल्के वस्त्र तो जाड़े में स्वेटर और ऊनी वस्त्र पहनाए जाते हैं.</li>
<li style="text-align: justify;">समस्ता प्रक्रिया मंत्रोच्चारण के साथ की जाती है. दोपहर भोग के बाद श्रीराम विश्राम करते हैं.</li>
</ul>
<p><a title="Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, कब क्या होगा? एक क्लिक में जानें" href="https://www.abplive.com/lifestyle/religion/ayodhya-ram-mandir-inauguration-16-january-to-22-january-2024-one-click-look-full-schedule-of-pran-pratistha-ceremony-2587121" target="_self">Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, कब क्या होगा? एक क्लिक में जानें</a></p>
<p style="text-align: justify;">Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि <span class="skimlinks-unlinked">ABPLive.com</span> किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</p>