Ayodhya ram mandir darshan timing for normal devotees

अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार, 22 जनवरी को संपन्न हो चुका है. कार्यक्रम में देश की बड़ी- बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. मंगलवार, 23 जनवरी से आमजनों को भी अपने प्रभु के दर्शन मिल सकेंगे. 

लगभग 500 सालों के इंतजार के बाद भगवान राम की अयोध्या मंदिर में घर वापसी हुई है. भारत में यह दिन महोत्सव की तरह मनाया गया. इससे देश-विदेश में मौजूद राम भक्तों के बीच हर्ष, उल्लास का माहौल है.

इस दौरान भक्तों के बीच मंदिर में दर्शन, आरती की टाइमिंग और बुकिंग को लेकर काफी संदेह है. इन सभी सवालों के जवाब के लिए आगे पढ़ें

मंदिर में दर्शन कब से कब तक

राम मंदिर में भक्त 23 जनवरी से सुबह 7 बजे से 11:30 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकते हैं. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पहले कहा था कि भक्तों को उनके एंट्री पास पर छपे QR कोड को स्कैन करने पर मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

आरती की टाइमिंग 

अयोध्या राम मंदिर में दर्शन के अभिलाषी भक्तों को मंदिर में आरती की टाइमिंग भी जान लेनी चाहिए.
सुबह (जागरण) आरती – 6:30 बजे
दोपहर (भोग) आरती – 12 बजे
संध्या आरती – 7:30 बजे

आरती और दर्शन के लिए बुकिंग कैसे करें भक्त?

– भक्तों को सबसे पहले मंदिर की ऑफिशल वेबसाइट www.srjbtkshetra.org पर जाना होगा.
– फिर अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके ओटीपी जनरेट करें और रजिस्ट्रेशन करें
– अब My profile पर जाएं और आरती या दर्शन के लिए 
– मंदिर परिसर में प्रवेश से पहले आपको मंदिर काउंटर से अपना पास लेना होगा
– ऑनलाइन बुकिंग को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है

क्या दर्शन के लिए देना होगा शुल्क 

अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन निशुल्क है. रामलला के दर्शन के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसके लिए पास जरूर लेना पड़ेगा. जिनके पास पास होगा उन्हीं को आरती में शामिल होने की इजाजत मिलेगी.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *