Ayodhya: Pm Modi Wrote A Letter To Meera Manjhi, Said- I Was Happy To Drink The Tea Prepared By You – Amar Ujala Hindi News Live – अयोध्या:पीएम मोदी ने लिखा मीरा मांझी को पत्र, कहा

Ayodhya: PM Modi wrote a letter to Meera Manjhi, said- I was happy to drink the tea prepared by you

अयोध्या में पीएम मोदी ने पी थी मीरा मांझी के घर पर चाय।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना की लाभार्थी मीरा मांझी को पत्र भेजकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। यह पत्र दो जनवरी को लिखा गया है। पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे के दौरान मीरा मांझी के घर गए थे। पीएम ने पत्र में लिखा है कि प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में आप व आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई गई चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई। 

अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा। उसमें आपका व परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास और जितने सरल व सहज ढंग से आप लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया वह देखकर अच्छा लगा। 

आपका उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना एक आंकड़ा भर नहीं है, बल्कि मैं इसे करोड़ों देशवासियों के बड़े-बड़े सपनों व संकल्पों के पूर्ण होने की एक कड़ी के रूप में देखता हूं। अंत में उन्होंने लिखा है कि बड़ों को स्नेह व परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना सहित आपका नरेंद्र मोदी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *