Ayodhya Ram Mandir: भारत में 22 जनवरी 2024 का दिन एक त्योहार की तरह मनाया जाएगा. राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां अंतिम पड़ाव में है. बालक स्वरूप में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे. श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश उत्साहित है.
सोशल मीडिया पर गूंजा नया राम भजन
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से भव्य राम मंदिर की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं, तो वहीं सोशल मीडिया भी राम रंग से पटा पड़ा है. श्रीराम राम पर बने भजन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, हाल ही में जारी हुआ एक राम भजन (ShriRam Bhajan)‘अयोध्या में जयकारा गूंजे’ काफी लोकप्रिय हो रहा है, इसे विकास (JJ Vyck) और महेश कुकरेजा (MK) ने गाया है. इस भजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शेयर किया है.
अयोध्या के साथ देशभर में आज हर ओर प्रभु श्री राम के स्वागत में मंगलगान हो रहा है। इस पुण्य अवसर पर राम लला की भक्ति से ओतप्रोत विकास जी और महेश कुकरेजा जी के राम भजन को आप भी जरूर सुनिए।#ShriRamBhajanhttps://t.co/yHYgEqiSt8
— Narendra Modi (@narendramodi) January 8, 2024
राम भजन – अयोध्या में जयकारा गूंजे (Ayodhya Mein Jaykara Gunjay)
राम राम राम राम राजा राम राम राम राम…
जग मग ज्योत जले सरयू पे
शंख बजे जयकारा गूंजे
जग मग ज्योत जले सरयू पे
शंख बजे जयकारा गूंजे
रघुवीर जी आज घर हैं पधारे
रघुबीर जी आज घर हैं पधारे
नर नारी पशु-पक्षी झूमे
जग मग ज्योत जले सरयू पे
शंख बजे जयकारा गूंजे
राम राम राम राम राजा राम राम राम राम…
राम राम राम राम राजा राम राम राम राम…
राम नाम बड़ा सुखदायी
अवधपुरी में शुभ घड़ी आई
देवी देवता धरती पधारे
अंधकार मिटा हुए उजियारे
हर घर एक ही नाम पुकारे
अवधपुरी आए राम हमारे
स्वागत की तैयारी कीजे
जग मग ज्योत जले सरयू पे
शंख बजे जयकारा गूंजे
रघुवीर जी आज घर हैं पधारे
रघुबीर जी आज घर हैं पधारे
नर नारी पशु-पक्षी झूमे
जग मग ज्योत जले सरयू पे
शंख बजे जयकारा गूंजे
राम राम राम राम राजा राम राम राम राम…
Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल, 15-22 जनवरी तक होंगे ये कार्यक्रम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.