Ayesha Takia gave a befitting reply to the trollers | आयशा टाकिया ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब: बोलीं- मुझे लाइमलाइट और फिल्में नहीं चाहिए, मेरा पीछा छोड़ दो

11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आयशा टाकिया ने अपने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। आयशा हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। आयशा ने पैपराजी के सामने पोज दिया था। इसके बाद एक्ट्रेस की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। कई यूजर्स ने एक्ट्रेस को उनके लुक के लिए ट्रोल किया। लोगों का कहना है कि उन्होंने सर्जरी कराकर अपना चेहरा बिगाड़ लिया है। वहीं अब एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स के लिए पोस्ट शेयर किया है।

उन्होंने लिखा- मुझे ये कहना जरूरी लगा, कि मैं दो दिन पहले गोवा गई थी। मेरे परिवार में अचानक ही एक मेडिकल इमरजेंसी आ गई थी। मेरी बहन अस्पताल में थी। इस सबके बीच मुझे एयरपोर्ट पर रोका गया और मैंने कुछ सेकेंड के लिए पोज भी दिया। फिर पता चला कि मेरी शक्ल-सूरत पर सवाल उठाए जाने लगे। जैसे कि देश में इससे जरूरी और कोई मुद्दा नहीं बचा।

आयशा टाकिया ने आगे लिखा है- लोग अपने वाहियात विचार मुझ पर थोप रहे हैं कि मुझे कैसा दिखना चाहिए था और कैसा नहीं। प्लीज मुझसे उबर जाओ यार। मेरा पीछा छोड़ दो। मुझे फिल्मों में जीरो इंट्रेस्ट है। न तो मुझे फिल्मों में वापस आना है और ना ही मुझे इनमें दिलचस्पी है। मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं और बहुत अच्छी तरह से जी रही हूं। मैं अब कभी लाइमलाइट में नहीं रहना चाहती। न ही शोहरत में दिलचस्पी है। फिल्मों में नहीं आना चाहती। इसलिए चिल्ल। मेरी चिंता करनी छोड़ दो।

आयशा टाकिया ने इस बात पर भी हैरानी जताई है कि जैसी वो 15 साल पहले दिखती थीं, लोग उम्मीद करते हैं कि अब भी वो ऐसी ही दिखें। ये कितनी बेवकूफाना बात है। आयशा ने पोस्ट में और भी काफी कुछ लिखा है।

यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया

आयशा टाकिया का फिल्मी करियर

आयशा ने एक मॉडल के रूप करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह फाल्गुनी पाठक के गाने ‘मेरी चुनर उड़ उड़ जाए’ से नेशनल क्रश बनीं। इसके बाद उन्होंने ‘टार्जन: द वंडर कार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और 2004 में सर्वश्रेष्ठ डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। वह ‘दिल मांगे मोर!!!’, ‘डोर’, ‘नो स्मोकिंग’, ‘वांटेड’, ‘सलाम-ए-इश्क’ और ‘पाठशाला’ जैसी फिल्मों में दिखाई दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *