auto driver does not go with the meter you can complain here know the details

Auto Driver Complaint: लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है. तो ऐसे में लोग ऑटो या टैक्सी से जाते है. ऐसे में टैक्सी वाले या ऑटो वाले को मीटर से आपको ले जाना होता है. जिससे आपको पता रहता है. आप कितना चले हैं और आपका कितना किराया लगा है. लेकिन अगर आपका ऑटो वाला आपको मीटर से नहीं ले जाता. तो फिर अगर आप चाहें तो उसकी शिकायत भी कर सकते हैं. इसके बाद तुरंत ही उस पर एक्शन लिया जा सकता है. 

मीटर से ना चले ऑटो वाला तो करें शिकायत

अक्सर दिल्ली नोएडा में चलने वाले यात्रियों ने यह शिकायत दर्ज की है कि ऑटो वाले मनमाना किराया वसूल लेते हैं. जानबूझकर कभी कभी ऑटो चालक यात्रियों को बिना मीटर के लेकर जाते हैं. और फिर बाद में खूब किराया वसूल लेते हैं. लेकिन अगर आपके साथ कोई ऑटो चालक ऐसा करता है. तो फिर आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. अक्सर ऐसे मामलों में देखा जाता है कि यात्री बात को आगे बढ़ाकर समय खराब होने के कारण ऑटो चालक की शिकायत नहीं करते. जबकि ऐसे मामलों में यात्रियों को चुप नहीं बैठना चाहिए. कानून तोड़ रहे ऑटो चालकों की शिकायत जरूर करनी चाहिए. 

कहां करें शिकायत? 

अगर कोई ऑटो वाला मनमानी कर रहा है और नियमों को नहीं फॉलो कर रहा. आपके कहने के बावजूद भी हो मीटर से ऑटो नहीं ले जा रहा. तो फिर आप उसकी शिकायत कर सकते हैं. ऐसे मामलों में आप आरटीओ ऑफिस में इन ऑटो चालकों की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. ऐसे में आपको  ऑटो का नंबर दर्ज कर लेना है. और इसके बाद आरटीओ में जाकर पूरी जानकारी के साथ शिकायत दर्ज करवा देनी है. आरटीओ विभाग इसके बाद ऐसे ऑटो चालकों पर कार्रवाई करके उन्हें दंडित करता है. 

यह भी पढ़ें: क्या आम आदमी भी कर सकता है असली और नकली दवा की पहचान? आसान तरीकों से जानें हर बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *