Australia’s Annabel Sutherland smashes fastest double century in women’s Test against South Africa | विमेंस टेस्ट…एनाबेल सदरलैंड ने लगाया दोहरा शतक: ऑस्ट्रेलिया ने 575 रन पर पहली पारी घोषित की, साउथ अफ्रीका का दूसरी पारी में स्कोर 67/3

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Australia’s Annabel Sutherland Smashes Fastest Double Century In Women’s Test Against South Africa

स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया विमेंस और साउथ अफ्रीका विमेंस के बीच एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन एनाबेल सदरलैंड के दोहरे शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को पर्थ में हावी हो गया।

मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के पहली पारी में 76 रन के जवाब में 251/5 स्कोर के आगे पहली पारी को आगे बढ़ाया। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 575 रन बनाए और साउथ अफ्रीका पर 499 रन की लीड बनाई।

स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। तजमिन ब्रिट्स और डेलमी टकर नाबाद हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी एनाबेल सदरलैंड ने दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 256 बॉल में 210 रन की पारी खेली। सदरलैंड के नाम विमेंस टेस्ट में फास्टेस्ट डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। सदरलैंड विमेंस टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाली 9वीं बैटर बनी।

ऑस्ट्रेलिया ने 575 रन बनाए और पारी घोषित की
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 251/5 स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। एनाबेल सदरलैंड ने 210 रन और एश्ले गार्डनर ने 65 रन की पारी खेली। वहीं, सोफी मोलीनिक्स ने 33 रन, एलाना किंग ने 8 रन की पारी खेली। और किम गार्थ 49 रन बना कर नाबाद रही। टीम के 9 विकेट गिरने के बाद कप्तान एलिसा हीली ने पारी घोषित कर दी। टीम ने 9 विकेट पर 575 रन बनाए।

क्लास और ट्रायन ने 3-3 विकेट लिए
साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में मसबाता क्लास और क्लोई ट्रायन ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, नादिन डी क्लर्क ने 2 और डेलमी टकर ने 1 विकेट लिया।

साउथ अफ्रीका के 3 विकेट गिरे, जीतना मुश्किल
साउथ अफ्रीका 499 रन की लीड को खत्म करने दूसरी पारी में उतरा, लेकिन पहली पारी की ही तरह दूसरी पारी में भी लगातार विकेट गिरने लगे।
ओपिंग करने उतरी कप्तान लौरा वूल्वार्ड 8 रन, एनेक बोश 0 रन और सून लस 5 रन बना कर आउट हुए।

वहीं, तजमीन ब्रिट्स 18 रन और डेल्मी टकर 27 रन बना कर नॉटआउट है।टीम ने 3 विकेट पर 67 रन बनाए। साउथ अफ्रीका अब भी 432 रन से पीछे है। यहां से टीम की वापसी बहुत मुश्किल है। लीड खत्म करने के बाद उन्हें टारगेट भी देना होगा।
गार्थ को 2 विकेट
किम गार्थ ने दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। वहीं, डार्सी ब्राउन को 1 विकेट मिला।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *