Australian Open 2024 Update; Mirra Andreeva vs ONS Jabeu | ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दिन उलटफेर: 16 साल की मीरा एंड्रीवा ने वर्ल्ड नंबर-6 ओन्स जाबेउर को सीधे सेटों में हराया

स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के चौथे दिन बड़ा उलटफेर हुआ। 16 साल की रूसी टेनिस खिलाड़ी मीरा एंड्रीवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में ओन्स जाबेउर को हरा दिया। रूसी खिलाड़ी की किसी वर्ल्ड टॉप-10 खिलाड़ी पर पहली जीत है।

वर्ल्ड नंबर-47 खिलाड़ी एंड्रीवा ने दूसरे राउंड में छठी वरीयता प्राप्त जाबेउर को एक घंटे से भी कम समय में मात दी।

एंड्रीवा ने महज 54 मिनट में हराया
मेलबर्न पार्क में अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही एंड्रीवा ने रॉड लेवर एरेना में तीन बार की ग्रैंड स्लैम रनर-अप को महज 54 मिनट में 6-0, 6-2 से हराया। एंड्रीवा पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा ले रहीं है। उन्होंने ग्रैंड स्लैम डेब्यू पिछले साल किया था। वो विंबलडन 2023 के चौथे, फ्रेंच ओपन तीसरे और US ओपन के दूसरे राउंड तक पहुंची थीं।

एंड्रीवा ने जाबेउर को 6-0, 6-2 से हराया।

एंड्रीवा ने जाबेउर को 6-0, 6-2 से हराया।

गॉफ ने डोलेहाइड को हराकर तीसरे दौर में
US ओपन चैंपियन कोको गॉफ ने हमवतन कैरोलिन डोलेहाइड को 7-6, 6-2 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में प्रवेश किया। इससे पहले, अमेरिका की युवा स्टार गॉफ ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार शुरुआत की। उन्होंने महिला एकल के पहले दौर में स्लोवाकिया की अन्ना करोलिना श्मीडलोवा को 6-3, 6-0 से हराया था।

ऑस्ट्रेलियन ओपन का इतिहास
ऑस्ट्रेलियन ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम होता है। लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट को 1905 में शुरू किया था, जिसे पहले ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप कहा जाता था। बाद में लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया टेनिस ऑस्ट्रेलिया बन गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप को ऑस्ट्रेलियन ओपन नाम दे दिया गया। 1969 से इस टेनिस टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के नाम से जाना जाने लगा।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

विराट कोहली 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे:ट्रेनिंग सेशन से एक दिन का ब्रेक मांगा; 25 से इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट

IND Vs AFG तीसरा टी-20 आज:अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

IND Vs AFG तीसरा टी-20 आज:अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत के विराट कोहली 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या जाएंगे। वह टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन से एक दिन का ब्रेक लकर अयोध्या पहुंचेंगे। विराट 23 को फिर टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। पूरी खबर…

IND Vs AFG तीसरा टी-20 आज:अफगानिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज बेंगलुरु में खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा। भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने शुरुआती दोनों टी-20 मैच 6-6 विकेट के अंतर से जीते।​​​​​​​ पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *