Australian Open 2024 Update; Andy Murray Vs Tomas Martin | Daniil Medvedev | एंडी मरे ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 से बाहर: पहले राउंड में अर्जेंटीना के टॉमस ने सीधे सेटों में हराया; मेदवेदेव दूसरे दौर में पहुंचे

  • Hindi News
  • Sports
  • Australian Open 2024 Update; Andy Murray Vs Tomas Martin | Daniil Medvedev

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के स्टार टेनिस एंडी मरे ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के पहले राउंड में हारकर बाहर हो गए हैं। उन्हें सोमवार को टूर्नामेंट के फर्स्ट राउंड में अर्जेंटीना के 24 साल के टेनिस खिलाड़ी टॉमस मार्टिन ने सीधे सेटों में हराया। वहीं वर्ल्ड के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।

शो कोर्ट एरेना में मार्टिन ने तीन बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन मरे को 6-4, 6-2, 6-2 से हराकर सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम के दूसरे दौर में प्रवेश किया। अगले दौर में मार्टिन का सामना फ्रांस के गेल मोनफिल्स से होगा। मोनफिल्स ने पहले राउंड में यानिक हनफमैन को 6-4, 6-3, 7-5 से हराया।

मार्टिन ने तीन बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन मरे को 6-4, 6-2, 6-2 से हराया।

मार्टिन ने तीन बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन मरे को 6-4, 6-2, 6-2 से हराया।

मेदवेदेव ने एटमाने को हराया
मेंस कैटेगरी में तीसरी सीड रूस के मेदवेदेव ने अपने प्रतिद्वंदी फ्रांस के टेरेंस एटमाने के मैच के बीच से रिटायर हो जाने की वजह से दूसरे दौर में जगह बनाई। जब 22 साल के एटमाने ने हटने का फैसला किया तब मेदवेदेव 5-7, 6-2, 6-4, 1-0 से आगे चल रहे थे। अगले दौर में मेदवेदेव का सामना फिनलैंड के एमिल रुसुवुओरी से होगा।

मेदवेदेव अगले दौर में फिनलैंड के एमिल रुसुवुओरी से भिड़ेंगे।

मेदवेदेव अगले दौर में फिनलैंड के एमिल रुसुवुओरी से भिड़ेंगे।

सिटसिपास ने बर्ग्स को मात दी
पिछले साल फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने वाले स्टेफानोस सिटसिपास ने बेल्जियम के जिजौ बर्ग्स को 5-7, 6-1, 6-1, 6-3 से हराया। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2014 के चैंपियन और तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्टेन वावरिंका पहले राउंड में हारकर बाहर हो गए। उन्हें एड्रियन मन्नारिनो ने 6-4, 3-6, 5-7, 6-3, 6-0 से हराया।

सिटसिपास ने बेल्जियम के जिजौ बर्ग्स को 5-7, 6-1, 6-1, 6-3 से मात दी।

सिटसिपास ने बेल्जियम के जिजौ बर्ग्स को 5-7, 6-1, 6-1, 6-3 से मात दी।

साल का पहला ग्रैंड स्लैम है ऑस्ट्रेलिया ओपन
टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं। चारों हर साल आयोजित होते हैं, इसकी शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विम्बलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।

481.2 करोड़ है प्राइज मनी
इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन की कुल प्राइज मनी 481.2 करोड़ रुपए है। पिछले साल के मुकाबले इस साल प्राइज मनी में 13 फीसदी का इजाफा हुआ। मेंस और विमेंस सिंगल्स के विनर को करीब 17.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। टूर्नामेंट में सभी कैटेगरी के लिए हर स्टेज पर अलग-अलग प्राइज मनी है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *