Australia vs West Indies 3rd T20 Update; Andre Russell | Sherfane Rutherford | तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज 37 रन से जीता: ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 सीरीज पर कब्जा किया; रसेल-रदरफोर्ड के अर्धशतक

स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हरा दिया। मंगलवार को पर्थ में मिली इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम 2-1 से सीरीज जीत ली।

वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 221 रन का टारगेट दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी।

वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने अर्धशतक लगाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू करने वाले जेवियर बार्टलेट ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

रसेल ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए
पर्थ स्टेडियम में मेहमान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए रसेल ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। उन्होंने 29 बॉल की पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाया। शेरफेन रदरफोर्ड ने 40 बॉल पर पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 67 रन की पारी खेली।

मेजबान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बार्टलेट के अलावा जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन, आरोन हार्डी और एडम जम्पा को एक-एक विकेट मिला।

आंद्रे रसेल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

आंद्रे रसेल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

डेविड वॉर्नर की फिफ्टी
221 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक लगाया। वॉर्नर ने तीन मैचों की सीरीज में कुल 173 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने 49 बॉल पर 81 रन की पारी खेली। उनके अलावा टिम डेविड 19 बॉल पर ने 41 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड और रोस्टन चेज ने 2-2 विकेट लिए। अकील हुसैन को एक विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ और जेवियर बार्टलेट।

वेस्टइंडीज: रोवमन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ और अकील हुसैन।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *