Australia remains on top of ICC Test Rankings : साउथ अफ्रीका ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, रैंकिंग में दूसरा स्थान

Last Updated:

Australia remains on top of ICC Test Rankings साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, लेकिन टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर कायम है.

साउथ अफ्रीका को टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर भी नहीं मिला ताज, ऑस्ट्रेलिया की बादशाह

साउथ अफ्रीका टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद भी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया से पीछे

हाइलाइट्स

  • साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर WTC फाइनल जीता.
  • जीत के बावजूद साउथ अफ्रीका टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर.
  • ऑस्ट्रेलिया 123 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर.

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया. इस शानदार जीत के बाद भी वो टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर नहीं पहुंच पाए. 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की जीत ने उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान का फायदा जरूर पहुंचाया लेकिन वो नंबर 1 का ताज हासिल नहीं कर पाए. साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अब भी नंबर 1 है.

इंग्लैंड के लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली साउथ अफ्रीका अब तक नंबर एक टीम नहीं बन पाई है. ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम 114 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 123 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर मजबूती से कायम है. इंग्लैंड की टीम 113 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है.

इसके अलावा अगर भरातीय टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद चौथे स्थान पर बना हुआ है. शुभमन गिल की टीम जल्द ही बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम से पांच टेस्ट की सीरीज में भिड़ेगी. 20 जून से इस मेगा सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *