News Sagment

AUS Vs WI Test Series; Steve Smith On His Batting | Cricket News | कमिंस बोले- स्मिथ को इतना खुश कभी नहीं देखा: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार ओपनिंग करेंगे स्टीवन; कहा- बैटिंग का इंतजार पसंद नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया से ओपनिंग करेंगे। वह पहली बार टेस्ट में ये जिम्मेदारी निभाएंगे। - Dainik Bhaskar

स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया से ओपनिंग करेंगे। वह पहली बार टेस्ट में ये जिम्मेदारी निभाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उन्होंने स्टीवन स्मिथ को इतना खुश पहले कभी नहीं देखा। वहीं स्मिथ ने कहा कि उन्हें बैटिंग के लिए इंतजार करना पसंद नहीं। इसीलिए उन्होंने ओपनिंग करने के लिए टीम मैनेजमेंट से कहा। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 जनवरी से शुरू हो रहे टेस्ट में वह पहली बार ओपनिंग करने उतरेंगे।

स्मिथ के साथ उस्मान ख्वाजा ओपन करेंगे। वहीं नंबर-4 की पोजिशन पर कैमरन ग्रीन खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने 2 दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी थी। अब वेस्टइंडीज ने भी पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है।

कमिंस बोले- स्मिथ को इतना उत्साहित कभी नहीं देखा
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘मैंने स्मिथ को किसी टेस्ट के लिए इतना उत्साहित पहले कभी नहीं देखा। वह नेट्स में कुछ ज्यादा ही खुश नजर आ रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि नई गेंद से रन बनाने में आसानी होगी। इतने बड़े लेवल का खिलाड़ी अगर किसी पोजिशन पर बैटिंग करना चाहें तो आप उनका सम्मान करते हैं। हमने भी स्मिथ के साथ वही किया।’

स्मिथ को बैटिंग का इंतजार करना पसंद नहीं
स्मिथ ने कहा, ‘वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद तय था की ग्रीन (कैमरन) ही प्लेइंग-11 में शामिल होंगे। लेकिन उन्हें ओपनिंग का एक्सपीरियंस नहीं है। मार्नस (लाबुशेन) भी नंबर-3 पर बैटिंग करते हैं और मुझे ऐसे में बैटिंग के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ता था। मुझे ये पसंद नहीं।

ग्रीन नंबर-4 के बैटर हैं और वह मेरी जगह संभाल सकते हैं। लेकिन वॉर्नर के जाने से मुझे ओपनिंग करने का मौका मिलेगा और मैं वहां ज्यादा अच्छे से फिट हो सकता हूं। इस कंडीशन में देश के टॉप-6 बैटर्स टीम का हिस्सा बन सकेंगे। मैंने लम्बे समय तक नंबर-3 पर भी बैटिंग की है, इसलिए जानता हूं कि नई गेंद को कैसे खेलना है।’

स्मिथ ने इंग्लैंड में बना लिया था ओपनिंग का मन
टेस्ट में पहली बार ओपनिंग करने के फैसले पर स्मिथ ने कहा, ‘मैंने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐशेज सीरीज में भी ओपनिंग करने का सोचा था। तब मुझे ज्यादातर मैचों में नई गेंद ही खेलने को मिली। फिर वॉर्नर ने रिटायरमेंट का फैसला कर लिया, तब मैंने मैनेजमेंट से कहा कि मुझे ओपनिंग करनी है। मैनेजमेंट ने मुझे सीरियसली नहीं लिया।

नई गेंद से रन बनाने में आसानी होती है। मिडिल ऑर्डर में आते-आते बॉल सॉफ्ट हो जाती है, तब मुझे रन बनाने में दिक्कत होती है। अब क्रीज पर आते ही नई गेंद का सामना करूंगा तो तेजी से रन भी बना सकूंगा।’

स्टीव स्मिथ (बाएं) वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उस्मान ख्वाजा (दाएं) के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे।

ऑस्ट्रेलिया में 2 टेस्ट खेलेगा वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 टेस्ट की सीरीज कल यानी 17 जनवरी से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला एडिलेड में भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा। मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग-11 भी घोषित कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट की सीरीज 17 जनवरी से शुरू हो रही है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

  • वेस्टइंडीज- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, कर्क मैकेंजी, एलिक एथनाज, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ और केमार रोच।
  • ऑस्ट्रेलिया- पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

खबरें और भी हैं…
Exit mobile version