नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (Australia vs WestIndies) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच द गाबा में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) इस मुकाबले से पहले कोविड-19 (Covid 19) से संक्रमित हो गए थे. ऐसा लग रहा था कि वे पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे. लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन आई तो उसमें उनका नाम शामिल था.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट ने कैमरन ग्रीन के कोविड-19 से संक्रमित होने के बावजूद उन्हें खिलाने का फैसला किया. राष्ट्रगान के दौरान कैमरन ग्रीन अपनी टीम से दूर खड़े नजर आए. जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खेमे की कोशिश ये होगी कि वह खेल के दौरान ग्रीन से दूरी बना कर रखें ताकि वे कोविड की चपेट में ना आए.
मैरी कॉम ने किया रिटायरमेंट की खबरों का खंडन, कहा- मुझे संन्यास का ऐलान करना होगा तो मैं खुद…
4 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर आखिरी बार टेस्ट मैच साल 1997 में जीता था. पहले टेस्ट में भी उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. उनके पास दूसरे टेस्ट में मौका है क वह 27 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म करें. साल 2023 में विश्व कप के लिए भी वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी थी.
पहले दो टेस्ट से क्यों बाहर हुए कोहली? विराट के साथी ने कहा- पता चल जाएगा तो भी नहीं बताउंगा…
दूसरे टेस्ट में ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लायन, जोश हेजलवुड
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक एथानाजे, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा, केविन सिंक्लेयर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, शमर जोसेफ
.
Tags: Australia, Australia vs west indies, Cameron Green
FIRST PUBLISHED : January 25, 2024, 11:02 IST