नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें डब्ल्यूटीसी फाइनल में आमने सामने हैं. लॉडर्स में खेले जा रहे फाइनल मैच का आज दूसरा दिन है. पहले दिन यहां 14 विकेट गिरे थे जिसमें 12 विकेट तेज गेंदबाजों के खात में गए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 212 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका ने भी दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 138 रन बनाए. इस तरह वह ऑस्ट्रेलिया से 74 रन पीछे रह गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 6 विकेट लिए.
तेज गेंदबाजों कागिसो रबाडा (51 रन पर पांच विकेट) और मार्को यानसेन (49 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को 212 रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका की भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले दिन बुधवार को शुरुआत खराब रही. और उसने 43 रन तक चार विकेट गंवा दिए. मिचेल स्टार्क (10 रन पर दो विकेट) ने दोनों सलामी बल्लेबाजों ऐडन मारक्रम (00) और रेयान रिकेल्टन (16) को जल्दी पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. कप्तान पैट कमिंस (14 रन पर एक विकेट) और जोश हेजलवुड (10 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया.
AUS vs SA DAY 2 LIVE: ऑस्ट्रेलिया को लगे 2 झटके
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की लेकिन उस्मान ख्वाजा जल्दी आउट हो गए. उसके बाद कैमरन ग्रीन ने भी अपना विकेट दे दिया. ग्रीन 2 गेंदों में 0 पर आउट हो गए. दोनों विकेट कगिसो रबाडा ने लिए. रबाडा ने बेशक साउथ अफ्रीका की मैच में वापसी करा दी है.
AUS vs SA DAY 2 LIVE: लाबुशेन-ख्वाजा क्रीज पर
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की है. टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई है. ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के सामने 100 से ज्यादा रन की लीड ले चुका है.
AUS vs SA DAY 2 LIVE: साउथ अफ्रीका की टीम 74 रन से पीछे
साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 138 रन पर ही सिमट गई. पैट कमिंस ने शानदार 5 विकेट लिए. साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया से अब 74 रन पीछे है. अफ्रीकी टीम के लिए डेविड बेंडिंग्हम ने सबसे अधिक 45 रन बनाए.
AUS vs SA DAY 2 LIVE: पैट कमिंस ने झटके 5 विकेट
पैट कमिंस ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. पहले टेंबा बावुमा, डेविड बेडिंग्हम, काइल वेरेना और मार्को यानसेन को पवेलियन भेजा. पहले दिन के खेल में उन्होंने वियान मल्डर को आउट किया था.
AUS vs SA DAY 2 LIVE: साउथ अफ्रीका को छठा झटका
पैट कमिंस दूसरे दिन गजब की गेंदबाजी कर रहे हैं. टेंबा बावुमा को आउट करने के बाद उन्होंने वेरेने को भी पवेलियन भेज दिया है. वह कमिंस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. कमिंस का यह तीसरा विकेट हैं. वेरेने 13 बनाकर आउट हुए.
AUS vs SA DAY 2 LIVE: धूप निकलने के बाद शुरू हुआ मैच
लंदन में धूप निकलने के बाद मैच को दोबारा शुरू कर दिया गया है. काइल वेरेने और बेडिंग्हम बल्लेबाजी करने के लिए दोबारा मैदान पर आ गए हैं. साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर के बाद 121-5 रन बना लिए हैं.
AUS vs SA DAY 2 LIVE: बारिश के कारण मैच रुका
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच में अचानक बारिश होने लगी और ये मैच रोक दिया गया है. हालांकि, ग्राउंड पर स्टाफ नजर आ रहे हैं जो ग्राउंड से पानी को हटा रहे हैं.
AUS vs SA DAY 2 LIVE: कप्तान 36 बनाकर आउट
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा 36 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह पैट कमिंस की गेंद पर कैच आउट हो गए. लाबुशेन ने उनका कैच लिया. काइल वेरेने नए बल्लेबाज के रुप में क्रीज पर आए हैं. उनका साथ बेडिंग्हम दे रहे हैं.
AUS vs SA DAY 2 LIVE: बावुमा और बेंडिंग्हम क्रीज पर डटे
दूसरे दिन के खेल में साउथ अफ्रीका मजबूत नजर आ रही है. बावुमा और बेंडिंग्हम क्रीज पर हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. बावुमा 30 से ज्यादा रन बना चुके हैं तो वहीं, बेडिंग्हम भी 20 रन के आस पास हैं. दोनों की कोशिश होगी की वह यहां से टीम को बड़े स्कोर की तरफ लेकर जाए.
AUS vs SA DAY 2 LIVE: दूसरे दिन का खेल शुरू
AUS vs SA Final Day 2 Live Score And Updates: डब्ल्यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. साउथ अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा और बेडिंघम की जोड़ी मोर्चे पर है.
AUS vs SA DAY 2 LIVE: लॉडर्स के मैदान पर खिली धूप
AUS vs SA Final Day 2 Live Score And Updates: लॉडर्स के ऐतिहासिक मैदान पर इस समय धूप खिली हुई है. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को यहां संभलकर खेलना होगा. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन बतौर स्पिनर पेसर्स का अच्छा साथ दे सकते हैं. दूसरे दिन की पिच से लियोन को थोड़ी मदद मिलनी शरू होगी. वह प्रोटियाज बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा सकते हैं.
AUS vs SA DAY 2 LIVE: पहले दिन गिरे 14 विकेट
AUS vs SA Final Day 2 Live Score And Updates: लॉडर्स टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे थे. इनमें से 12 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे. ऑस्ट्रेलिया इस समय ड्राइविंग सीट पर है. साउथ अफ्रीका को दूसरे दिन के पहले सेशन में संभलकर खेलना होगा. अगर पहले सेशन में उसने एक या दो विकेट गंवा दिए तो फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज उनपर हावी हो जाएंगे. साउथ अफ्रीका के लिए फिर मैच बचाना मुश्किल हो जाएगा.
AUS vs SA DAY 2 LIVE: साउथ अफ्रीका 169 रन पीछे
AUS vs SA Final Day 2 Live Score And Updates: साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में मुश्किल में है. टेंबा बावुमा एंड कंपनी 43 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है. वह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बनाए गए 212 रन से 169 रन पीछे है. जबकि उसके 6 विकेट बचे हैं. बावुमा और बेडिंघम दूसरे दिन के खेल की शुरुआत करेंगे.
नमस्कार
न्यूज 18 हिंदी के क्रिकेट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल का आज दूसरा दिन है. इस मैच से जुड़ी पल पल की अपडेट्स के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.
.