AUS Vs PAK Perth Test 3rd Day Wasim Akram Reaction On Babar Azam Wicket Goes Viral

Wasim Akram: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान का है. इस वीडियो में उनके चेहरे के बदलते हाव-भाव को लेकर क्रिकेट फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

यह वीडियो पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन का है. वसीम अकरम कमेंट्री बॉक्स में बैठे हुए हैं और इसी दौरान बाबर आजम का विकेट गिर जाता है. मिचेल मार्श उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करा देते हैं. जैसे ही उनका विकेट गिरता है तो कमेंट्री बॉक्स में मौजूद दो कमेंटेटर्स तो एकदम उछल पड़ते हैं लेकिन वसीम अकरम के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती हैं. वह चंद लम्हों के लिए कहीं खो से जाते हैं. उनके चेहरे पर हताशा और निराशा के भाव अचानक उभर आते हैं. 

हालांकि जैसे ही उन्हें ध्यान आता है कि वह कमेंट्री बॉक्स में हैं तो वह चेहरे पर जबरन मुस्कान लाते हैं और साथी कमेंटेटर्स का साथ देते हुए विकेट गिरने के इस गम को भूलाने की कोशिश करते नजर आते हैं. 

बाबर आजम इस मुकाबले में महज 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनका यहां पिच पर खड़े रहना बहुत जरूरी था. वह ऐसे समय में आउट हुए जब पाकिस्तान की टीम 3 विकेट गंवाने के बाद वापसी करती हुई नजर आ रही थी. यही कारण रहा कि जब 181 रन के कुल योग पर बाबर के रूप में पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा तो वसीम अकरम कुछ देर के लिए सन्न रह गए.

ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा
पर्थ टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 300 रन की बढ़त ले चुकी थी. यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 487 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी महज 271 रन पर सिमट गई थी. तीसरे दिन स्टम्प्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 84 रन जड़ते हुए मैच में अपना शिकंजा कस लिया है.

यह भी पढ़ें…

Vijay Hazare Trophy Final: 7 रन के भीतर खोए आखिरी 4 विकेट, ऐसे विजय हजारे ट्रॉफी जीतने से चूक गई राजस्थान; हरियाणा बनी चैंपियन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *