AUS Vs PAK Australia Announced The Same Playing Eleven For Boxing Day Test Match Against Pakistan

Australia vs Pakistan: 26 दिसंबर, 2023 से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच शुरू होने वाला है. यह ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया था. अब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी प्लेइंग इलेवन वैसी ही रखी है, जैसे पहले टेस्ट मैच में थी.

बोलैंड के बारे में कमिंस ने क्या कहा?

हालांकि, कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि स्कॉट बोलैंड को दूसरे मैच में खेलने का मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पैट कमिंस ने स्कॉट के बारे में कहा कि, हम स्कॉटी के बहुत बड़े फैन है, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि आप लगातार 7 मैचों में एक ही फास्ट-बॉलिंग लाइनअप के साथ उतरें. टीम में हमेशा निगल्स या चोट की समस्या बनी रहती है, तो अगर ऐसा कुछ हुआ तो वह तैयार हैं.

कमिंस ने स्कॉट बोलैंड के लिए आगे कहा कि, मुझे पूरा यकीन है कि वह कभी न कभी टीम का हिस्सा जरूर होंगे, लेकिन अभी हम इतना मैसेज देना चाहते हैं कि आप जो क्वालिटी लेकर आते हैं, वह हमें बहुत पसंद है, लेकिन दुर्भाग्यवश आपको यह मैच मिस करना पड़ रहा है, लेकिन अपनी मेहनत मत रोकिए. कड़ी मेहनत करते रहिए, और हमेशा तैयार रहिए.

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

1. डेविड वार्नर

2. उस्मान ख्वाजा

3. मार्नस लाबुशेन

4. स्टीव स्मिथ

5. ट्रेविस हेड

6. मिचेल मार्श

7. एलेक्स कैरी

8. मिचेल स्टार्क

9. पैट कमिंस

10. नाथन लियोन

11. जोश हेज़लवुड

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलियाई गई हुई है, जहां उन्हें पहले टेस्ट मैच में 360 रनों की करारी हाल झेलनी पड़ी थी. अब देखना होगा कि दूसरे टेस्ट मैच में क्या होता है, और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में कितने बदलाव होते हैं.

यह भी पढ़ें: Ishan Kishan: ईशान किशन ने क्यों किया दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से हटने का फैसला? यहां समझें पूरा माजरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *