नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया था. 27 रन की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने यह टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली. अब दोनों टीमों की नजर टेस्ट सीरीज पर होगी. जो 29 फरवरी से शुरू होगी. अगर आप भी इन टेस्ट मैचों का लुत्फ लाइव उठाना चाहते हैं तो हम इसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand) की टीम के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में किसी भी चैनल पर नहीं होगी. लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. टीवी पर नहीं तो क्या आप ऑनलाइन माध्यम से इन मैचों का लुत्फ उठा पाएंगे. दरअसल, आप इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग एमेजन प्राइम पर देख पाएंगे. इसके लिए आपको पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं. बता दें कि टीम साउदी न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में होगी.
Ind vs Eng: सुरेश रैना ने कहा- ध्रुव जुरेल कमाल के रहे लेकिन इसका क्रेडिट सिर्फ कप्तान को जाता है…
कंगारुओं ने टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा
ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ इस टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. पहला टी20 ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता था. दूसरा मैच भी ऑस्ट्रेलिया ने 72 रन से जीता था. अब तीसरे मैच को भी ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर 3-0 से इस सीरीज पर कब्जा जमाया. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 29 फरवरी से होगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, स्कॉट कुगलेइजन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, नील वैगनर, केन विलियमसन, विल यंग
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, माइकल नेसर, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क
.
Tags: Aus vs NZ, Pat cummins, Tim Southee
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 12:02 IST