Ather Rizta Electric Scooter Launch Price Update | Ather Rizta | एथर का कम्युनिटी डे इवेंट आज, फैमिली ई-स्कूटर लॉन्च होगा: एथर रिज्टा में वॉइस कमांड और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स, ओला S1प्रो से होगा मुकाबला

बेंगलुरु1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बेंगलुरु बेस्ड EV मैन्युफैक्चरर एथर एनर्जी आज (6 अप्रैल) अपना फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का आज कम्युनिटी डे इवेंट है, इसमें स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले ही स्कूटर की कुछ फोटो लीक हो गई हैं। इसमें एथर रिज्टा का बॉक्सी डिजाइन नजर आ रहा है।

कंपनी ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स इसे 999 रुपए देकर ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि स्कूटर की लॉन्चिंग के 4 महीने बाद इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। ये ई-स्कूटर ओला के S1 प्रो को टक्कर देगा।

सोशल मीडिया पर ई-स्कूटर के कई टीजर आ चुके हैं। टीजर में बताया गया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस और सबसे बड़ी सीट मिलेगी। इसके अलावा इसमें वॉइस कमांड, ब्रैक असिस्ट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।

एथर का कम्युनिटी डे इवेंट शुरू होने वाला है।

एथर का कम्युनिटी डे इवेंट शुरू होने वाला है।

एथर रिज्टा की लीक्ड फोटो।

एथर रिज्टा की लीक्ड फोटो।

1.25 लाख से 1.35 लाख रुपए के बीच होगी कीमत
एथर के CEO तरुण मेहता ने इसकी सीट के साइज को लेकर एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया था। उन्होंने सीट की तुलना होंडा एक्टिवा और ओला इलेक्ट्रिक S1 से की थी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख से 1.35 लाख रुपए के बीच होगी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर रिज्टा का डिजाइन
इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक फोल्डेबल पिलियन फुटरेस्ट, एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट के साथ बड़ा और सपाट फ्लोरबोर्ड मिलेगा। कंपनी का दावा है कि इसकी सीट सेगमेंट में सबसे बड़ी है और ग्रैब-रेल एक चंकी, सिंगल-पीस यूनिट है।

इसमें हेडलाइट सेक्शन एप्रन के किनारों की ओर फैला हुआ है और DRL को हेडलाइट काउल के नीचे की ओर रखा गया है। इसके अलावा, स्विंगआर्म एक बॉक्स-टाइप का सेटअप है और दोनों सिरों पर 12-इंच के व्हील हैं।

बड़ा फ्लोरबोर्ड एरिया मिलेगा
एथर रिज्टा टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर कई बार देखी जा चुकी है। टेस्टिंग मॉडल म्यूल में छिपा होने के बाद भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई फीचर्स का खुलासा हो गया। यह कंपनी के लाइनअप में शामिल इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X की तुलना में साइज में बड़ा दिख रहा है। ई-स्कूटर में बड़ा फ्लोर बोर्ड एरिया साफ नजर आ रहा है और लंबी सीट के साथ सामान रखने के लिए पिनियल भी दिया गया है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर IP67 वाटर प्रूफ रेटिंग के साथ आएगी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर IP67 वाटर प्रूफ रेटिंग के साथ आएगी।

फुली डिजिटल स्क्रीन के साथ 150km की रेंज
एथर रिज्टा में एक हॉरिजॉन्टल LED हेडलाइट, टेललैंप, फुल LED लाइटिंग, फुली डिजिटल स्क्रीन, राइड मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा रियर ग्रैब रेल के साथ 12-इंच के फ्रंट और रियर व्हील होंगे।

कंपनी अपकमिंग ईवी को फेमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर कह रही है। इसलिए इसके ज्यादातर फीचर्स फैमिली को ध्यान में रखकर दिए जा सकते हैं। ई स्कूटर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की कोई डिटेल सामने नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है इसमें 150Km से ऊपर की रेंज मिल सकती है।

एथर फैमिल इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा में ब्रेकिंग के लिए दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ सस्पेंशन के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनो-शॉक एब्जॉर्वर यूनिट दे सकती है। स्कूटर में नया मोटर सेटअप और बैटरी पैक भी मिल सकता है। साथ ही इसमें टॉप स्पीड भी ज्यादा मिल सकती है।

कंपनी लॉन्च करेगी नई एसेसरीज
एक अन्य पोस्ट में एथर ने खुलासा किया कि EV में राइडिंग के समय म्यूजिक बजाने के ऑप्शन मिलेगा, लेकिन कंपनी स्कूटर पर स्पीकर को इंटीग्रेट नहीं कर रही है। उम्मीद है स्पीकर और माइक को हेलो स्मार्ट हेलमेट में इंटीग्रेट किया जाएगा, जो सभी एथर स्कूटर्स को सपोर्ट करेगा। एथर ने अतिरिक्त एक्सेसरीज के रूप में एक नया टायर इन्फ्लेटर भी जारी किया, जिसका उपयोग टॉर्च और पावर बैंक के रूप में भी किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *