- Hindi News
- Sports
- Asian Olympic Qualifiers Shooting 2024 Update; Varun Tomar, Esha Singh
जकार्ता11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत के युवा शूटर वरुण तोमर और ईशा सिंह ने एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर के मेंस और विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के गोल्ड जीतकर भारत के लिए 2 ओलिंपिक कोटा हासिल किए। यह शूटिंग का 15वां ओलिंपिक कोटा है। इसी के साथ भारत ने टोक्यो खेलों में सबसे अधिक निशानेबाज उतारने के अपने पिछले बेस्ट प्रदर्शन की बराबरी कर ली है।
जकार्ता में चल रही चैंपियनशिप के पहले दिन सोमवार का पहला कोटा वरुण तोमर ने मेंस एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर हासिल किया, जबकि दूसरा कोटा ईशा सिंह ने विमेंस एयर पिस्टल इवेंट में हासिल किया। ईशा ने भी गोल्ड मेडल जीता। ईशा ने भारत को विमेंस एयर पिस्टल इवेंट का पहला ओलिंपिक कोटा दिलाया है।
ईशा ने भारत को विमेंस एयर पिस्टल इवेंट का पहला ओलिंपिक कोटा दिलाया है।
टोक्यो के रिकॉर्ड की बराबरी की
भारतीय शूटिंग ने सबसे ज्यादा ओलिंपिक कोटा हासिल करने के मामले में टोक्यो ओलिंपिक की बराबरी कर ली है। साल 2021 में आयोजित किए गए टोक्यो ओलिंपिक गेम्स के लिए भारत ने 15 ओलिंपिक कोटा हासिल किए थे।
इस चैंपियनशिप में 16 ओलिंपिक कोटा दांव पर
जकार्ता में चल रही इस प्रतियोगिता में पेरिस ओलिंपिक 2024 के दो कोटा दांव पर हैं। प्रतियोगिता में 26 देशों के 385 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में ओलिंपिक कोटा के अलावा, 256 मेडल दांव पर हैं। इनमें 84 गोल्ड, 84 सिल्वर और 88 ब्रॉन्ज शामिल हैं।
सबसे ज्यादा कोटा शूटर्स ने हासिल किए
भारत जुलाई में होने जा रहे पेरिस ओलिंपिक के लिए 31 कोटे हासिल कर चुका है। इनमें सबसे ज्यादा 15 प्लेस शूटर्स ने दिलाए हैं। भारत को एथलेटिक्स से 9, बॉक्सिंग से 4, हॉकी, तीरंदाजी और कुश्ती से एक-एक ओलिंपिक कोटा मिले हैं।
8 ओलिंपिक टिकट राइफल शूटर्स ने दिलाए
अब तक भारत को शूटिंग से 15 ओलिंपिक कोटा मिल चुके हैं। इनमें राइफल में 8, पिस्टल में 5 और शॉटगन में 2 ओलिंपिक प्लेस शामिल हैं। वरुण और ईशा से पहले सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल, मनु भाकर ने 25 मीटर पिस्टल और अनीश भानवाल ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं।