Ashok Pandit got angry at Reem Sheikh for being unaware of the plane crash | प्लेन क्रैश से अनजान रीम शेख पर भड़के अशोक पंडित: कहा- ये दूसरे ग्रह पर रह रही है, एक्ट्रेस ने सफाई में कहा- ये बहुत पर्सनल है

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से अनजान टीवी एक्ट्रेस रीम शेख पर फिल्ममेकर अशोक पंडित भड़क गए हैं। दरअसल, हादसे के बाद लाफ्टर शेफ के सेट के बाहर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस से पैपराजी ने क्रैश के बारे में पूछा था। हालांकि एक्ट्रेस उल्टा सवाल करती हैं कि कल क्या हुआ था। पैपराजी उन्हें साफ बताते हैं कि प्लेन क्रैश हुआ है, लेकिन वो सारी बातें नजरअंदाज करते हुए चंद पोज देकर वहां से निकल जाती हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों के साथ-साथ फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी एक्ट्रेस की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा है कि उनकी दुनिया बस मेकअप और वैनिटी के इर्द-गिर्द घूमती है, वो दूसरे ग्रह से आई हैं। लगातार बढ़ रही ट्रोलिंग के बीच अब रीम ने भी सफाई दी है।

अशोक पंडित ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है, कोई इतना इनसेंसिटिव और अमानवीय कैसे हो सकता है। एक यंग एक्ट्रेस जिनकी जिंदगी उनकी वैनिटी वैन, मेकअप और कॉस्टयूम्स के इर्द-गिर्द घूमती है, ऐसा व्यवहार कर रही हैं, जैसे किसी दूसरे ग्रह पर रह रही हैं। एक त्रासदी के लिए मूर्खतापूर्ण रिएक्शन के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

विवादों में आने के बाद रीम शेख ने भी सोशल मीडिया के जरिए सफाई दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, सबसे पहले जो लोग मुझे प्लेन क्रैश के बारे में न पता होने पर मुझे ट्रोल कर रहे हैं रुक जाइए। मेरी बहन एयर इंडिया में काम करती है। जब दुर्घटना हुई, मुझे सबसे पहले पता चला था। मैंने उसे घर पर अपने साथी क्रू मेंबर्स के लिए बैठकर शोक मनाते हुए देखा है। ये मेरे लिए बस एक हेडलाइन नहीं है। ये बहुत पर्सनल है। इस नुकसान पर मुझ पर ऐसा असर हुआ है कि मैं बयां भी नहीं कर सकती।

मैंने उसे उनके लिए रोते हुए देखा है और मैं भी उसके साथ रोई हूं। दूसरी बात ये कि जिस पैपराजी ने मुझसे पूछा था उसने कहा था कल के बारे में कुछ बोलो, न कि कल के प्लेन क्रैश के बारे में बोलो। ये दुखद है कि कितनी जल्दी लोग दूसरे के बारे में राय बना लेते हैं। मैंने इस सवाल के बारे में जवाब इसलिए नहीं दिया क्योंकि मुझे फर्क नहीं पड़ता, बल्कि इसलिए क्योंकि मुझसे डायरेक्टली ट्रेजेडी के बारे में नहीं पूछा गया था।

आगे रीम लिखती हैं, मैं आम तौर पर पैपराजी के सामने खड़े रहने और बोलने से बचती हूं। जो लोग मुझे इनसेंसिटिव बोल रहे हैं वो समझें कि मैं पब्लिकली रो नहीं सकती।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *