Ashok Kumar Movie Kismet first indian movie to cross 1 crore at box office

India’s First to earn Rs 1 Crore at Box Office: एक दौर था जब फिल्मों को उसकी कहानी, गानों के आधार पर हिट या फ्लॉप समझा जाता था. लेकिन आज का समय काफी बदल गया है. सोशल मीडिया के जमाने में फिल्मों को उसकी कमाई से फ्लॉप, एवरेज, हिट, सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर का टैग मिलता है. इस आधार पर साल 1943 में भारतीय सिनेमा की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म आई थी जिसने 1 करोड़ का बिजनेस किया था.

जी हां, हम बात फिल्म किस्मत (1943) की कर रहे हैं. अशोक कुमार स्टारर फिल्म किस्मत ने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ की कमाई करते हुए इतिहास बनाया था. चलिए आपको उस फिल्म के प्रोडक्शन, डायरेक्टर, स्टारकास्ट समेत पूरी जानकारी देते हैं.

भारतीय सिनेमा की पहली 1 करोड़ कमाने वाली फिल्म

भारतीय सिनेमा के पहले सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस ‘बॉम्बे टॉकीज’ ने भारतीय सिनेमा की पहली 1 करोड़ कमाने वाली फिल्म दी थी. ज्ञान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म किस्मत को ‘बॉम्बे टॉकीज’ बैनर तले बनाया गया था. इस फिल्म ने ‘बॉम्बे टॉकीज’ का नाम इतिहास में दर्ज कर दिया. फिल्म में अशोक कुमार मुमताज शांति, शाह नवाज और कनु रॉय जैसे कलाकार नजर आए थे.

भारत की पहली 1 करोड़ कमाने वाली फिल्म कौन सी थी? जानें इसकी कास्ट, डायरेक्टर्स और सबकुछ

ये फिल्म हिंदी भाषा में बनी थी और अशोक कुमार ने भारतीय इतिहास की पहली 1 करोड़ कमाने वाली फिल्म में लीड रोल प्ले किया था. अशोक कुमार ने पर्दे पर कई ऐसे किरदार निभाए जो यादगार बन गए. अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने लगभग 300 फिल्मों में काम किया. उन्होंने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया.

कितने दिन में ‘किस्मत’ ने कमाए थे 1 करोड़

अशोक कुमार की फिल्म किस्मत (1943) बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ की कमाई की और पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म कमाई के मामले में 1 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन लगभग 186 हफ्तों में पूरा किया था. इस फिल्म में अशोक कुमार लीड एक्टर थे लेकिन उन्होंने निगेटिव रोल प्ले किया था.

भारत की पहली 1 करोड़ कमाने वाली फिल्म कौन सी थी? जानें इसकी कास्ट, डायरेक्टर्स और सबकुछ

अशोक कुमार ने ‘बॉम्बे टॉकीज’ से ही साल 1936 में अपने करियर की शुरुआत ‘जीवन नईया’ से की थी लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हुई लेकिन इसी साल आई फिल्म अछूत कन्या सुपरहिट रही. इन दोनों ही फिल्मों में देविका रानी उनकी लीड एक्ट्रेस थीं. जानकारी के लिए बता दें, देविका रानी ‘बॉम्बे टॉकीज’ की को-ओनर थीं.

यह भी पढ़ें: रियल लाइफ में शांत, शर्मिला और डिसेंट लड़का कैसे बना बॉलीवुड का ‘बैड बॉय’? रियल और रील लाइफ में है बहुत अंतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *