Ashish Nehra On Shubman Gill Captaincy Gujarat Titans Difficult To Replace Hardik Pandya

Ashish Nehra on Hardik Pandya: गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी में हुए बदलाव को लेकर एक खास बयान दिया है. एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल को दिए जाने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने गिल की लीडरशिप क्वालिटी की तो सराहना की लेकिन साथ ही यह भी कहा कि हार्दिक पांड्या की जगह भरना मुश्किल है.

दुबई में आईपीएल 2024 के लिए मंगलवार को हुए ऑक्शन के बाद आशीष नेहरा ने कहा, ‘हार्दिक पांड्या में जो काबिलियत है और उनका जो अनुभव है, उसे देखते हुए उनके जैसे खिलाड़ी को रिप्लेस करना मुश्किल काम है. हमने देखा है कि पिछले 3-4 साल में वह (शुभमन) किस तरह से निखरे हैं. उनकी उम्र महज 24 से 25 साल है लेकिन उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां है. हमें उन पर यकीन है. इसलिए हमने उन्हें कप्तान बनाया है. मैं ऐसा शख्स नहीं हूं जो केवल नतीजों को देखकर चले. हां नतीजे बेहद महत्वपूर्ण होते हैं. लेकिन जब बात कप्तानी की होती है तो आपको अन्य चीजें भी देखनी होती है. हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि गिल कप्तानी के लिए एकदम सही खिलाड़ी हैं.’

हार्दिक के मुंबई जाने के कारण गिल को मिली कप्तानी
आईपीएल ऑक्शन से पहले गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या का ट्रेड कर दिया था. हार्दिक को मुंबई इंडियंस में शामिल होना था, ऐसे में मुंबई ने कैमरून ग्रीन को आरसीबी में ट्रेड कर हार्दिक के लिए पैसा इकट्ठा किया और गुजरात टाइटंस के साथ इस फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर का सौदा कर लिया. हाल ही में मुंबई ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को अपनी टीम का कप्तान भी बना दिया है. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को पिछले दोनों सीजन के फाइनल में पहुंचाया. साल 2022 में तो गुजरात की टीम चैंपियन भी बनी. हार्दिक के जाने के बाद गुजरात फ्रेंचाइजी ने शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया.

यह भी पढ़ें…

IPL 2024 Auction: मिचेल स्टार्क पर क्यों खर्च किए 24.75 करोड़? जानिए क्या मिला गौतम गंभीर से जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *