Aruna Irani talks about rumours of her affair with Mehmood and how she stopped getting work

Aruna Irani On Mehmood: दिग्गज अभिनेत्री अरुणा ईरानी हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. अदाकारा ने अपने लंबे करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने पर्दे पर हर तरह के किरदार निभाए हैं. वे अपने दमदार अभिनय से किरदारो में जान डाल देती थीं.

वहीं 70 और 80 के दशक में अरुणा ईरानी ने कई हिट फिल्मों में काम किया. लिस्ट में ‘बॉम्बे टू गोवा’ का भी नाम शामिल है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ महमूद और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. इस फिल्म में अरुणा के काम को सूब सराहा गया. लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें काम मिलना बंद हो गया. 

महमूद संग अफेयर की खबरों पर अरुणा ईरानी ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, महमूद संग अरुणा ईरानी के अफेयर की खबरें चारों तरफ फैल गई थीं, जिसका सीधा असर उनके करियर पर पड़ा. वहीं अब सालों बाद इन अफवाहों पर अरुणा ईरानी ने चुप्पी तोड़ी है और नाराजगी भी जताई है. हाल ही में उन्होंने जूम को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो और महमूद अच्छे दोस्त थे. एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैंने और महमूद ने साथ में कई सारी फिल्में की थीं. उन्होंने मुझे कॉमेडी करना सिखाया है. मैं उनको अपना गुरू मानती थी.’

सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द
अरुणा ईरानी आगे कहती हैं कि ‘जब कारवां’ और ‘बॉम्बे टू गोवा’ रिलीज हुई तो ये अफवाह फैल गई कि मैंने और महमूद ने चोरी छुपके शादी रचा ली है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था. इस गलतफहमी की वजह से मुझे कई सालों तक किसी ने काम नहीं दिया. लेकिन मेरी गलती ये थी कि मैंने उस वक्त किसी को सफाई नहीं दी, बल्कि हमें मीडिया को बुलाकर ये बात क्लियर करनी चाहिए थी.’ 

महमूद की पत्नी ने जताई आपत्ति
अरुणा ने ये भी बताया कि इस खबर के फैलने के बाद मैंने और महमूद ने फिर कभी साथ में काम नहीं किया. वे कहती हैं कि एक दिन महमूद मेरे पास आए और कहा कि इन अफवाहों की वजह से मेरी पत्नी के साथ रोज लड़ाई हो रही है. हम अब साथ काम ना ही करें तो बेहतर होगा. उनकी बीवी ने महमूद को मेरे साथ काम करने से मना कर दिया था.’

बता दें कि अरुणा ईरानी ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1961 में आई फिल्म ‘गंगा जमुना’ से फिल्मों में कदम रखा था. वहीं साल लीड 1971 में आई फिल्म ‘कारवां’ में पहली बार एक्ट्रेस को लीड रोल में देखा गया. वहीं साल 1992 में आई फिल्म ‘बेटा’ में उनके नेगेटिव किरदार को खूब सराहा है. फिल्म में उन्होंने अनिल कपूर की मां का रोल निभाया था. अरुणा ईरानी ने 90s कई फिल्मों में हीरो की मां का रोल निभाया है. इसके अलावा वे कई सारे टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें: 19 फिल्में हुईं फ्लॉप, जुड़वा बच्चों को खोया! अब 14 साल का ‘वनवास’ खत्म कर कमबैक करने जा रहा ये बॉलीवुड एक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *