आकांक्षा दीक्षित/ दिल्लीः- डायरेक्टर आदित्य जांभले पहले भी अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. लेकिन 23 फरवरी को उनकी रिलीज हुई फिल्म Article 370 लोगों को इस कदर पसंद आ रही है कि लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. हम सब आर्टिकल 370 हटाए जाने की घटनाओं से भली-भांति परिचित हैं. लेकिन इस फिल्म में उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से पहले क्या-क्या तैयारियां हुई हैं, उसे इस फिल्म में प्रस्तुत किया है.
रेटिंग में दिए 10 में से 10 नंबर
दिल्ली में शो देखने वाले दर्शकों से लोकल 18 की टीम ने बातचीत की और लोगों ने फिल्म का एक्सपीरियंस शेयर किया. इस दौरान मूवी देखकर आए सतीश लूथरा ने बताया कि यह मूवी बहुत बढ़िया लगी, जिसमें बखूबी दिखाया गया है कि Article 370 हटाते वक्त कितनी मुसीबतें आई हैं. इसी के साथ उन्होंने आगे बताया कि यह मूवी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी को जरूर देखना चाहिए. उन्होंने इस मूवी को 10 में से 10 नंबर दिए.
नोट:- जामा मस्जिद नहीं, यहां है दिल्ली का असली मीना बाजार, मुगलों ने की थी शुरूआत, इस दिन लगता है बाजार
यामी गौतम की एक्टिंग शानदार
शो से लौटते हुए एक सज्जन ने बताया कि यामी गौतम ने आर्टिकल 370 में बेहद दमदार एक्टिंग की है. पूरी फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को जोड़े रखा. यामी का ये एक्शन मोड लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री के रोल में दर्शकों का दिल जीत लिया. साथ ही सपोर्टिंग रोल में प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, किरण करमाकर और राज जुत्शी ने काफी अच्छा काम किया है. इस फिल्म का हर एक किरदार अपने आप में काबिले तारीफ है.
.
Tags: Article 370, Bollywood film, Delhi news, Local18, New Film, Yami gautam
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 15:23 IST