Arshdeep Singh Reaction After Player Of The Match Award In IND Vs SA Johannesburg ODI

Arshdeep Singh: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग वनडे में धमाकेदार जीत दिलाने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप ने बताया कि उन्हें कुछ ओवर फेंकने के बाद ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. समुद्र तल से मैदान की ऊंचाई के कारण वह हाफने लगे थे. हालांकि इसके बावजूद यहां उन्होंने 5 विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीका को महज 116 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई. वह इस मुकाबले के ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ भी चुने गए.

मैच के बाद अर्शदीप ने बताया, ‘थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहा हूं लेकिन यह पल बेहद शानदार है. इसके लिए मैं टीम मैनजमेंट को धन्यवाद दूंगा. यह मैदान अन्य मैदानों से बहुत अलग है. जब कुछ ओवर गेंदबाजी करने के बाद ही मेरी सांस फुलने लगी तब मुझे इस मैदान के समुद्र तल से ऊंचाई का ध्यान आया.’

‘राहुल भाई ने कहा 5 विकेट लेना है’
अर्शदीप ने कहा, ‘देश के लिए खेलने का एक सपना होता है, और जब आपको ऐसा करने का मौका मिलता है तो यह बहुत अच्छा एहसास देता है. मैं अपनी भूमिका का आनंद ले रहा हूं. राहुल भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने कहा था कि मुझे मजबूती से वापसी करनी चाहिए और पांच विकेट लेने का लक्ष्य रखना चाहिए.’

‘देखना होगा वहां क्या काम करेगा’
अगले दो मैचों की तैयारियों से जुड़े सवाल पर अर्शदीप ने कहा, ‘यह गेम को एंजॉय करने की बात है. वैसे, जब हम गकेबरहा जाते हैं, तो हमें यह जानना होगा कि वहां क्या काम करेगा. इसके बाद हमें वहां भी अच्छे परिणाम के लिए मेहनत करनी होगी.’

पहली बार वनडे में मिली सफलता
जोहानिसबर्ग वनडे में दक्षिण अफ्रीका के शुरुआती चारों विकेट अर्शदीप ही ले गए थे. पारी का 9वां विकेट भी वही लेकर गए. यह पहली बार था जब अर्शदीप ने वनडे में 5 विकेट चटकाए. इससे पहले उन्होंने तीन वनडे मुकाबले खेले थे लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ें…

IND vs SA: ‘रणनीति तो स्पिनर्स को जल्द लाने की थी लेकिन तेज गेंदबाजों ने…’ टीम इंडिया की धमाकेदार जीत पर बोले कप्तान केएल राहुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *