Army Chief Manoj Pandey Said That Infiltration On Loc Has Increased Army Is Giving A Befitting Reply – Amar Ujala Hindi News Live

Army Chief Manoj Pandey said that infiltration on LoC has increased Army is giving a befitting reply

सेना प्रमुख मनोज पांडे
– फोटो : संवाद

विस्तार


सेना प्रमुख मनोज पांडे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी सीमाओं पर स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में कई इलाकों में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। यह चिंताजनक है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम के बावजूद घुसपैठ की कोशिशें लगातार हो रही हैं। इससे साफ है कि सीमापार अभी भी आतंकवाद का गढ़ बना हुआ है। हमारी सेना हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

76वें सेना दिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए सेनाध्यक्ष ने कहा कि सेना ने उत्तरी सीमाओं पर अपनी क्षमताओं को विकसित करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। आधुनिक उपकरणों का आयात किया है। इसमें नई तकनीक से लैस हथियार भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता आधुनिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।

देश से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में जुटे…जनरल पांडे ने कहा, जम्मू-कश्मीर के इलाकों में सुरक्षा बलों के लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप हिंसा में उल्लेखनीय कमी आई है। हम सभी के साथ मिलकर देश से आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *