Arjun-Diljit-Varun in No Entry 2 | ‘No Entry 2’ से सलमान खान और अनिल कपूर की छुट्टी, वरुण धवन संग अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ मचाएंगे धमाल!

‘No Entry 2’ से सलमान खान और अनिल कपूर की छुट्टी, वरुण धवन संग अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ मचाएंगे धमाल!

Loading

मुंबई: अनीस बज्मी की फिल्म ‘No Entry’ का सीक्वल काफी दिनों से चर्चा में है। पहले खबर थी कि अनीस बज़्मी इस सीक्वल में पुरानी स्टार कास्ट यानि सलमान खान ,अनिल कपूर और फरदीन खान को ही रिपीट करेंगे। लेकिन अब खबर है कि निर्देशक इस फिल्म को पूरी तरह नई स्टारकास्ट के साथ बनाने वाले हैं। अब इस फिल्म में वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो गई है।

वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ से फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने पिछले 6 महीने में कई बार मुलाकात की है। ‘No Entry 2’ की शूटिंग इसी साल के अंत में दिसंबर में शुरू होगी। अगले साल 2025 में फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की योजना है। दरअसल मेकर्स चाहते हैं कि  ‘No Entry’ के 20 साल पूरे होने के मौके पर ही इसके दूसरे पार्ट को रिलीज किया जाए।

बता दें कि ‘No Entry’ 26 अगस्त 2005 को आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब झंडे गाड़े थे। 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 74 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस किया था। इस फिल्म में सेलिना जेटली, बिपाशा बसु, लारा दत्ता और ईशा देओल जैसी एक्ट्रेसेस नजर आई थीं। वहीं अब सीक्वल के लिए अभिनेत्रियों की तलाश की जा रही है। अब देखना यह है कि क्या वरुण, अर्जुन और दिलजीत की तिकड़ी पहली फिल्म की कॉमेडी बरकरार रख पाएगी? क्या ‘नो एंट्री 2’ दर्शकों को पहले पार्ट की तरह हंसा पाएगी? हालांकि फिल्म के फैंस बड़ी बेसब्री से फिल्म की शूटिंग शुरू होने और फर्स्ट लुक सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *